Agra: मॉडल स्कूल के बच्चों ने ली ‘मोदी सर’ की क्लास, बोले- सुझावों पर अमल करके प्रॉब्लम करेंगे हल

[ad_1]

Children of Model School watched PM Modi exam discussion program live in Agra

Agra: मॉडल स्कूल के बच्चों ने ली ‘मोदी सर’ की क्लास
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


उत्तर प्रदेश के आगरा में कक्षा 10 और 12वीं की बोर्ड परीक्षा में शामिल होने जा रहे विद्यार्थियों ने सोमवार को मोदी सर की ऑनलाइन क्लास की। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बोर्ड परीक्षा में शामिल हो रहे विद्यार्थियों के साथ परीक्षा पर चर्चा की, जिसमें सेठ पदमचंद जैन प्रबंधन संस्थान में यूनिवर्सिटी मॉडल स्कूल के 804 विद्यार्थी भी शामिल हुए और अपनी जिज्ञासाओं को शांत किया।

कक्षा नौवीं से 12वीं तक के 804 विद्यार्थियों और 44 शिक्षकों ने इसमें शामिल होकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा परीक्षा का तनाव कम करने, दिनचर्या नियमित करने और सकारात्मक होकर तनाव कम करने के सुझावों को सुना। छात्र अजय ने कहा कि इस कार्यक्रम में शामिल होकर हमें बहुत लाभ हुआ है। 

इसमें अन्य विद्यार्थियों ने जो प्रश्न पूछे या अपनी समस्याएं रखीं, वह कहीं न कहीं हम पर भी लागू होती हैं। उनके सुझावों को हम भी अमल में लाकर उनका हल करेंगे। विद्यार्थियों के साथ अभिभावक भी आनलाइन कार्यक्रम से जुड़े और उन्होंने परीक्षा के दौरान बच्चों के साथ किए जाने वाले व्यवहार को समझा।

नो गैजेट जोन आया पसंद

मोदी सर की क्लास में अभिभावकों को नो गैजेट जोन का सुझाव बेहद पसंद आया। मॉडल स्कूल और विश्वविद्यालय के 44 शिक्षक भी इसमे शामिल हुए। मॉडल स्कूल में मैराथन, नुक्कड़ नाटक, पोस्टर मेकिंग, योग, वार्ता आदि गतिविधियों में कक्षा नौ से 12वीं तक के विद्यार्थियों पर परीक्षा के तनाव को कम करने का प्रयास किया था। 

कम्युनिटी रेडियो 90.4 पर भी परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम का सजीव प्रसारण किया गया। रेडियो कार्यक्रम अधिशासी पूजा सक्सेना ने बताया कि इस कार्यक्रम के बाद शिक्षकों ने विद्यार्थियों की विभिन्न शंकाओं का समाधान भी किया।

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *