[ad_1]

तेज बारिश से छत पानी-पानी
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
तेज गर्मी के बीच 28 जून की देर रात से ही बादलों ने आसमान को घेरना शुरु कर दिया। आज 29 जून की तड़के सबुह से ही बूंदाबांदी चालू हो गई। दोपहर बाद अलीगढ़ शहरवासियों को गर्मी से राहत दी। तेज बारिश होने से एक तरफ तो गर्मी से राहत मिली, पर दूसरी ओर शहर की अधिकतकर पॉश कॉलोनियों में जलभराव शुरु होने लगा।
शहर के सुरेंद्र नगर समेत कई मोहल्लों में बारिश से सड़कें जलमग्न हो गईं। रामघाट रोड पर मीनाक्षी पुल से लेकर किशनपुर तिराहा तक सड़कों पर पानी ने नगर निगम को चिढ़ाना शुरु कर दिया। शहर की नई सरकार के लिए बारिश मुश्किलें बढ़ा सकती है। नए महापौर से लोगों को बारिश में जलभराव न होने या कम होने की उम्मीदे हैं, पर स्थिति विगत वर्षों की भांति जस की तस नजर आ रही है।
तेज बारिश होने से शहर के कई इलाकों में विद्युत आपूर्ति भी रोकी गई है। बारिश बंद होने के बाद उसे चालू किया जाएगा। धीरे-धीरे शहर में बारिश से प्रभाव की तस्वीरें सामने आइंगी। बारिश से तापमान में भी गिरावट आई है। शाम में तापमान 32 डिग्री रहा।
[ad_2]
Source link