Aligarh News: हल्की बूंदाबादी से मौसम हुआ सुहाना, अगले चार दिन बारिश आने की संभावना

[ad_1]

weather became pleasant due to light drizzle

दोपहर में भी शाम जैसा सुहाना मौसम
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार

अलीगढ़ जिले में शनिवार को हल्की बूंदाबादी से मौसम सुहाना हो गया। सुबह तेज हवाएं चलीं। जिसके बाद हल्की बूंदाबांदी हुई। पूरे दिन बादल छाए रहे। शाम को फिर बूंदाबांदी शुरू हो गई। जिससे मौसम में ठंडा हो गया। 

शाम को लोगों ने अपने परिवार के साथ सैर सपाटा कर मौसम का आनंद लिया। मौसम विभाग की मानें तो अगले चार दिन तीन मई तक मौसम ऐसा ही रहेगा। आसमान में बादल छाए रहेंगे और बारिश की संभावना भी जताई जा रही है।

शनिवार को जिले का अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से 7 डिग्री कम था। वहीं न्यूनतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। शनिवार को सुबह तेज हवाएं चलने लगीं, जिसने मौसम के तल्ख तेवर नर्म कर दिए। हल्की बूंदाबांदी ने मौसम और सुहाना कर दिया। 

पूरे दिन बादल छाए रहे। शाम पांच बजे के बाद फिर से बूंदाबांदी शुरू हो गई। जिससे मौसम में ठंडक का एहसास होने लगा। मौसम का फायदा उठाने के लिए शाम को लोग अपने परिवार के साथ घूमने निकले। 

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *