Amar Ujala Jyotish Mahakumbh: ग्राफिक एरा में ज्योतिष महाकुंभ का शंखनाद, राज्यपाल ने किया शुभारंभ, तस्वीरें

[ad_1]

पांचवें अमर उजाला-ग्राफिक एरा ज्योतिष महाकुंभ का शंखनाद रविवार को सुबह नौ बजे हुआ। राज्यपाल ले. जनरल गुरमीत सिंह (सेनि) की ओर से कार्यक्रम का उद्घाटन किया गया। इसके बाद देश के नामी ज्योतिषी आम लोगों को निशुल्क परामर्श देंगे।

ग्राफिक एरा डीम्ड विवि क्लेमेंटटाउन में होने वाले ज्योतिष महाकुंभ में रविवार को निशुल्क परामर्श का मौका मिलेगा। इसमें जिन्होंने मोबाइल नंबर 9982997577 पर मिसकॉल किया है, वह पहले ज्योतिषीय परामर्श पा सकेंगे। पहले आओ, पहले पाओ के आधार पर मौका मिलेगा। 

मुफ्त कुंडली बनवाएं

अगर आपके पास सही जन्म तिथि, जन्म समय और जन्म स्थान की जानकारी है तो आप मौके पर निशुल्क कुंडली बनवा सकते हैं। अगर सही जन्म समय आदि नहीं है तो आप अपनी प्रश्न कुंडली निशुल्क बनवाकर उस प्रश्न विशेष का जवाब ज्योतिषियों से पा सकते हैं।

कुंडली नहीं तो इनसे ले सकते हैं परामर्श

जन्म कुंडली या जन्म समय आदि की जानकारी आपके पास नहीं है तो आप हस्तरेखा विशेषज्ञों, टैरो कार्ड रीडर, न्यूमेरोलॉजी, हस्ताक्षर विशेषज्ञों से भी अपने सवालों के जवाब और ज्योतिषीय परामर्श पा सकते हैं।

कल भी पूछ सकते हैं ज्योतिषियों से सवाल

दो दिवसीय ज्योतिष महाकुंभ के तहत 26 दिसंबर को भी लोग अपने सवालों के जवाब पा सकते हैं। इसके लिए विवाह-तलाक, वास्तु, कॅरिअर और स्वास्थ्य जैसे विषयों पर चार टॉक शो का आयोजन होगा। इस दौरान तमाम उपायों की जानकारी के साथ आप अपने सवालों के जवाब भी पा सकते हैं।

आचार्य इंदु प्रकाश को मिलेगा लाइफ टाइम अचीवमेंट सम्मान

आचार्य पंडित इंदु प्रकाश को भविष्य जानने वाली विधाओं के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए ‘अमर उजाला-ग्राफिक एरा ज्योतिष महाकुंभ 2022’ का लाइफ टाइम अचीवमेंट सम्मान दिया जाएगा। पूर्व में यह सम्मान सेलिब्रिटी एस्ट्रोलॉजर बेजन दारूवाला, पंडित केए दुबे पद्मेश, वास्तुविद् पंडित सतीश शर्मा और आचार्य अजय भांबी को दिया जा चुका है। 26 दिसंबर को होने वाले कार्यक्रम में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आचार्य को यह सम्मान देंगे।

ये भी पढ़ें…Dehradun: सामूहिक धर्मांतरण में ईसाई मिशनरी से जुड़े सात लोगों पर केस, BJP समेत हिंदू संगठनों ने निकाला जुलूस

26 दिसंबर को सीएम करेंगे ज्योतिषियों का सम्मान

ज्योतिष महाकुंभ के तहत 26 दिसंबर को ग्राफिक एरा डीम्ड विवि में ज्योतिष की विभिन्न विधाओं पर चार टॉक शो होंगे। इस दौरान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करेंगे। वह ज्योतिषियों को सम्मानित भी करेंगे।



[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *