Arrah: ईवीएम भंडारण की सुरक्षा में लापरवाही को लेकर चार पर गिरी गाज, डीएसपी और सार्जेंट भी सस्पेंड

[ad_1]

Four accused for negligence in security of EVM storage

सांकेतिक फोटो
– फोटो : सोशल मीडिया

विस्तार


ईवीएम भंडारण की सुरक्षा में लापरवाही को लेकर फिर तीन अफसरों समेत चार पर कार्रवाई की गई है। इसके साथ ही घटना के दिन ड्यूटी से फरार सिपाही को भी निलंबित कर दिया गया है। दो अप्रैल को इस मामले में भारत निर्वाचन आयोग के आदेश पर डीएम राज कुमार और एसपी प्रमोद कुमार पर कार्रवाई करते हुए ट्रांसफर कर दिया गया था। इसकेे अलावा डीएसपी और थानाध्यक्ष को भी निलंबित करने का निर्देश दिया गया था, जिसके बाद डीआइजी सुरक्षा में चूक के बिंदु पर जांच कर रहे थे। जांच के दौरान ईवीएम सुरक्षा के मानक में उदासीनता को लेकर प्रथम दृष्टया लाइन डीएसपी राकेश रंजन, दिव्वा शाखा प्रभारी सार्जेंट पुष्पांजलि एवं नवादा थानाध्यक्ष राकेश कुमार सिंह को दोषी पाया गया है। 

इन्हें सौंपी गई कमान

वहीं घटना के दिन ड्यूटी से सिपाही के गायब रहने को भी गंभीरता से लिया गया। जिसके बाद निलंबन की कार्रवाई की गई है। डीएसपी पर विभागीय कार्रवाई भी चलेगी। आपको बता दें कि 30 अप्रैल की शाम ईवीएम वेयर हाउस में इंसास रायफल से जवान हेमंत की माैत हुई थी। वर्ष 2018 में पुलिस विभाग में बहाल हुए थे। रक्षित डीएसपी राकेश रंजन के निलंबन के बाद दोनों पद खाली हो गया था, जिसके बाद इंस्पेक्टर सुभाष चन्द्रा सार्जेंट मेजर की कमान सौंपी गई है।

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *