[ad_1]
Aurangabad News: जिला अस्पताल में एक बंदी की मौत पर परिजनों ने सदर अस्पताल में जमकर बवाल काटा। बताया जा रहा है कि औरंगाबाद मंडल कारा में बंद एक कैदी की मौत के बाद ये बवाल हुआ।

बंदी की मौत पर परिजनों ने सदर अस्पताल में काटा बवाल
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
औरंगाबाद मंडल कारा में बंद एक कैदी की मौत के बाद शनिवार को परिजनों ने सदर अस्पताल में जमकर बवाल काटा। हंगामे की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची औरंगाबाद नगर थाना की पुलिस ने आक्रोशित परिजनों को समझा बुझाकर किसी तरह शांत कराया। मृतक के परिजन भीम राम का जेल प्रबंधन पर सीधा आरोप है की इलाज में कोताही बरती गई है, इसी कारण मौत हुई है। दरअसल, बारुण थाना क्षेत्र के बगनाहा गांव निवासी अरविंद राम खून-खराबा के एक मामले में औरंगाबाद मंडलकारा में बंद था।
पुलिस ने दी जानकारी
सीने में दर्द की शिकायत के बाद उसे सदर अस्पताल लाया गया, जहां पहुंचते ही उसकी मौत हो गई। मौत की खबर मिलते ही परिजन आक्रोशित हो उठे। जेल में समय पर इलाज नहीं कराने का आरोप लगाते हुए परिजन हो हल्ला करने लगे। हंगामे की सूचना पाकर वहां पहुंचे नगर थानाध्यक्ष उपेंद्र कुमार ने बताया कि परिजनों के आरोपों के आधार पर मामले की जांच की जा रही है। मामले में जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
[ad_2]
Source link