Azamgarh: बाइक और कार में जोरदार टक्कर, अंतिम संस्कार से लौट रहे युवक की मौत; दूसरा घायल

[ad_1]

Azamgarh: Bike and car collide, youth returning from funeral killed; The second injured

Azamgarh accident
– फोटो : संवाद

विस्तार


बरदह थाना क्षेत्र के मुड़हर मोड़ पर शुक्रवार को बाइक व कार की टक्कर हो गई। इस हादसे में बाइक सवार एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई तो वहीं दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को इलाज के लिए अस्पताल भेजा तो वहीं मृतक के शव को अंत्यपरीक्षण के लिए भेजवा दिया। घटना के समय बाइक सवार किसी अंतिम संस्कार में शामिल होकर वापस लौट रहे थे। 

ठेकमा ब्लाक के हरिश्चंद्रपुर गांव के प्रधान वीरेंद्र यादव 45 शुक्रवार की सुबह अपने सहयोगी शुभम उर्फ मोनू राय 35 के साथ किसी के अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए गए थे। वहां से साढ़े ग्यारह बजे के आसपास दोनों बाइक से वापस घर लौट रहे थे। अभी वे आजमगढ़-जौनपुर मुख्य मार्ग पर मुड़हर मोड़ पर पहुंचे थे कि कार से बाइक में टक्कर मार दिया। इस हादसे में बाइक सवार शुभम उर्फ मोनू राय की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं प्रधान वीरेंद्र यादव गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर बरदह थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने घायल प्रधान को तत्काल स्थानीय अस्पताल भेजा। जहां से उन्हें जौनपुर स्थित अस्पताल रेफर कर दिया। परिजन प्रधान को जौनपुर स्थित अस्पताल में भर्ती कराए है। वहीं मृतक शुभम उर्फ मोनू राय के शव को पुलिस ने अत्यपरीक्षण के लिए मर्चरी भेजवा दिया। मृतक तीन भाईयों में सबसे छोटे थे वह ठेकमा बाजार में किराना की दुकान करते थे। घटना से मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया है।

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *