Baba Bageshwar : पटना एयरपोर्ट के अंदर दिखे बाबा के समर्थक, पंडित धीरेंद्र शास्त्री के चार्टर्ड प्लेन को घेरा

[ad_1]

Baba Bageshwar: People entered inside Patna airport, surrounded the chartered plane of Pt Dhirendra Shastri

पटना एयरपोर्ट पर अपने समर्थकों का अभिवादन करते पंडित धीरेंद्र शास्त्री।
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार

पटना एयरपोर्ट से बागेश्वर धाम वाले बाबा पंडित धीरेंद्र शास्त्री का एक वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें दिख रहा है कि कैसे बाबा के समर्थक रनवे तक पहुंचे गए। समर्थक जय श्री राम के नारे लगा रहे थे। वह पंडित धीरेंद्र शास्त्री के दर्शन के चक्कर में नियम-कानून तक भूल गए। रनवे के पास से वायरल हो रहे इस वीडियो में दिख रहा है कि बाबा के समर्थकों ने उनके चार्टर्ड प्लेन तक को घेर लिया। जैसे-तैसे धीरेंद्र शास्त्री भीड़ से निकलकर अपने प्लेन में बैठे। हालांकि, प्लेन में बैठने से पहले बाबा ने दोनों हाथ जोड़कर समर्थकों का अभिवादन किया। इस दौरान उनके समर्थक सेल्फी लेते नजर आए। हालांकि, बाद में एयरपोर्ट प्रबंधन ने साफ किया कि यह समर्थक बाहर से नहीं आए थे। यह लोग ग्राउंट स्टाफ और सुरक्षाकर्मी थे। 

चार्टर्ड प्लेन में जाने के लिए D1 गेट से मिली एंट्री

एयरपोर्ट प्रबंधन के अनुसार, बागेश्वर धाम वाले बाबा चार्टर्ड प्लेन में जाने के लिए D1 गेट से आए थे। इस गेट से उनके साथ यात्रा करने वालों को ही एंट्री दी गई थी। वायरल वीडियो में दिख रही भीड़ के बारे में एयरपोर्ट प्रबंधन का कहना है कि जो भीड़ दिख रही है वह आम यात्रियों या बाहरी लोगों की नहीं है। चार्टर्ड प्लेन एप्रन (पार्किंग) में था। यहां स्पाइस और इंडियो के कर्मचारी, ग्राउंड स्टाफ और सुरक्षाकर्मी उनके साथ सेल्फी लेने के पहुंच गए। यहीं पर कुछ लोगों ने जय श्री राम के नारे लगाए। आम तौर पर उस समय करीब 150 स्टाफ रहते हैं। 

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *