[ad_1]

बागपत चीनी मिल
बागपत जनपद की चीनी मिलों का पेराई सत्र देर तक चलेगा। क्योंकि अप्रैल का महीना शुरू हो गया और अभी तक खेतों में 58 लाख क्विंटल गन्ना खड़ा है। गर्मी में गन्ने की छिलाई करने में किसानों को परेशानी का सामना करना पड़ेगा। उधर, गेहूं की फसल पक कर तैयार हो चुकी है, जिससे फसल की कटाई प्रभावित होगी।
जिले की तीन मिलों ने अब तक 216 लाख क्विंटल गन्ने की पेराई की जा चुकी है। अभी भी खेतों में किसानों के पास 58 लाख क्विंटल गन्ना खड़ा हुआ है। किसानों को गर्मी में गन्ना छिलाई की चिंता सता रही है। उधर, गेहूं की फसल पक कर तैयार हो चुकी है। ऐसे में गन्ना छिलाई करने में गेहूं की कटाई प्रभावित हो सकती है।
गर्मी का मौसम शुरू हो गया है और गेहूं की फसल की तैयार हो चुकी है। ऐसे में गन्ने की छिलाई और गेंहू की कटाई को लेकर परेशानी का सामना करना पड़ेगा। – सतेंद्र, सरूरपुर कलां
गर्मी लगातार बढ़ रही है। गेहूं की फसल पक कर तैयार हो चुकी है और खेतों में गन्ना खड़ा है। गन्ने की छिलाई करने में गेहूं की कटाई प्रभावित होगी। – रामकुमार, शिकोहपुर
यह भी पढ़ें: Baghpat: खता किसी की-सजा किसी को…, पुलिस ने बेगुनाह रोजेदार को रातभर हवालात में रखा, तड़पता रहा भूखा-प्यासा
[ad_2]
Source link