Ballia accident: बोलेरो ने बाइक सवार तीन युवकों को मारी टक्कर, दो की मौत, एक गंभीर रूप से घायल, मचा कोहराम

[ad_1]

बोलेरो ने बाइक सवार तीन युवकों को मारी टक्कर, दो की मौत

बोलेरो ने बाइक सवार तीन युवकों को मारी टक्कर, दो की मौत
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार

बलिया-सिकंदरपुर मार्ग पर खेजुरी थाना क्षेत्र अंतर्गत पटपर गांव के सामने शनिवार की देर रात अज्ञात वाहन से धक्के से बाइक सवार तीन युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को जिला अस्पताल भिजवाया। यहां चिकित्सकों ने दो युवकों को मृत घोषित कर दिया। तीसरे का इलाज जारी है। खेजुरी थाना क्षेत्र के खड़सरा निवासी अक्षय खरवार उर्फ सोनू (28) पुत्र मार्कण्डेय खरवार अपने दो दोस्तों विपिन खरवार (42) पुत्र शंभू खरवार व सुनील खरवार (30) पुत्र गुलाब चंद्र उर्फ कुदन खरवार के साथ शनिवार को रतसर निवासी अपने मामा के यहां किसी कार्यक्रम में शामिल होने गया था। रात को भोजन करने के बाद तीनों एक ही बाइक से घर वापस लौट रहे थे। अपने गांव से करीब दो किमी दूर थे कि पीछे से आ रहे तेज रफ्तार बोलेरो ने जोरदार टक्कर मार दी। इससे तीनों सड़क पर गिर कर गंभीर रूप से घायल हो गए। उधर टक्कर की आवाज सुन मौके पर पहुंचे लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंचे एसएचओ बीपी पांडेय से घायलों को अपने वाहन से जिला अस्पताल भिजवाया। यहां जांच के बाद चिकित्सकों ने अक्षय उर्फ सोनू और विपिन को मृत घोषित कर दिया। सुनील का इलाज जारी है। घटना की जानकारी होते ही मृतकों के परिवार में कोहराम मच गया। बताया जाता है की सोनू परिवार का एक मात्र कमाने वाला सदस्य था। रविवार की सुबह थाने पहुंच कर पीड़ित परिवारों ने तहरीर दी। इसके आधार पर मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया।

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *