[ad_1]

मुख्तार अंसारी
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
बांदा जिले में मंडल कारागार में बंद माफिया मुख्तार अंसारी की शनिवार को वीडियो कान्फ्रेंसिंग से गाजीपुर की एमपी-एमएलए कोर्ट में पेशी हुई। अदालत से 10 साल जेल की सजा सुनते ही बाहुबली पसीने-पसीने हो गया। जेल अधिकारियों ने स्वास्थ्य के बारे में पूछा तो उसने पानी मांगा और शांत रहने देने की बात कही।
शनिवार को गाजीपुर की एमपी-एमएलए कोर्ट में बाहुबली पूर्व विधायक मुख्तार अंसारी की पेशी थी। स्वास्थ्य का हवाला देकर उसने वीडियो कान्फ्रेंसिंग से पेशी की मांग की। इस पर शनिवार को जेल में ही वीडियो कान्फ्रेंसिंग के जरिए पेशी कराई गई। अदालत ने मुख्तार को 10 साल की कैद व पांच लाख रुपये जुर्माने की सजा सुना दी। जेल सूत्रों के अनुसार अदालत का फैसला सुनते ही बाहुबली मुख्तार अंसारी के पसीने छूट गए। वह विचलित हो गया।
[ad_2]
Source link