Bihar: कई एकड़ गेहूं की तैयार फसल में लगी आग, दौड़ते भागते नजर आए पीड़ित किसान; सामने आए हादसे के ये कारण

[ad_1]

Bihar: Fire broke out in several acres of wheat crop in Vaishali, victimized farmers were seen running

आग बुझाते ग्रामीण और दमकल गाड़ी
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


बिहार के वैशाली जिले के महनार थाना क्षेत्र के बेलवाड़ी चंवर में गेहूं की तैयार फसल में बिजली के शॉर्ट सर्किट से निकली चिंगारी से कई एकड़ खेत में आग लग गई। आग लगने से घटनास्थल पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया। जैसे ही खेत में आग लगने की सूचना किसानों को मिली, वे भागे-भागे घटनास्थल पहुंचे और आग पर काबू पाने के लिए कोशिश करते दिखे।

 

जानकारी के मुताबिक, धू-धू कर जल रहे गेहूं की फसल को बचाने के लिए किसानों ने खेत को ही जुतवाना शुरु कर दिया था। जल रहे गेहूं के चारों तरफ किसान भागते-दौड़ते रहे। घटना की सूचना स्थानीय लोगों द्वारा स्थानीय थाना पुलिस अधिकारी को दी गई। उसके बाद पुलिस द्वारा घटना की सूचना फायर ब्रिगेड को दी गई। फिर फायर ब्रिगेड ने मौके पर पहुंचकर स्थानीय किसानों के साथ मिलकर कड़ी मशक्कत से आग पर काबू पा लिया।

 

किसानों ने आग लगने का कारण बिजली का शॉट सर्किट बताया है। हालांकि कुछ लोगों बीड़ी पीकर खेत में फेंके जाने की बात बताई है। पीड़ित किसान ने बताया कि उन्होंने कर्ज लेकर गेहूं की फसल उगाई थी। लेकिन अचानक आग लग जाने से किसान को आर्थिक नुकसान पहुंचा है। इसको लेकर किसान ने स्थानीय प्रशासन ने मुआवजे की मांग की है।

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *