Bihar: कैलाश अपार्टमेंट के फ्लैट नंबर 505 का रहस्य जान भौचक रह गए लोग; फिर पुलिस ने सात को किया गिरफ्तार

[ad_1]

English liquor worth lakhs found in flat number 505 of Kailash Apartment in Patna; seven arrested

पुलिस की गिरफ्त में आरोपी
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


बिहार के पटना के बेउर थाना के कैलाश अपार्टमेंट का फ्लैट नंबर 505 पिछले कुछ दिनों से आम लोगों के साथ पुलिस के लिए भी एक पहेली बना हुआ था। बताया जा रहा है कि पिछले लगभग तीन महीने से यहां लगभग सात लोग रहस्यमय ढंग से उस गोरखधंधे को चला रहे थे। उसके लिए सरकार ने उसे पूरी तरह प्रतिबंधित कर रखा है। बड़ी-बड़ी गाड़ियों से यहां युवकों का आना-जाना लगा रहता था। रात के अंधेरे की बात कौन कहे, यह सभी युवक दिन के उजाले में खुलेआम पुलिस को चुनौती देते हुए इस गोरखधंधे में जोर-शोर से लगे थे। आसपास के लोगों को जब उन लोगों की गतिविधियां सामान्य नहीं लगीं तो शक हुआ और पुलिस खबर कर दी। सूचना मिलते ही पुलिस के कान खड़े हो गए।

बताया जा रहा है कि सूचना मिलते ही पुलिस ने कैलाश अपार्टमेंट के फ्लैट नंबर 505 की रेकी शुरू कर दी। सादे लिबास में बेउर थाने की पुलिस ने वहां से आने-जाने वाले लोगों और गाड़ियों पर कड़ी नजर बनाए रखा। इसी क्रम में पुलिस को काफी अहम सुराग मिले। सुराग मिलते ही पुलिस ने एक टीम गठित करके कैलाश अपार्टमेंट के फ्लैट नंबर 505 पर बुधवार को दस्तक दी। इसी सिलसिले में पुलिस ने अपार्टमेंट के चारों तरफ घेराबंदी कर वहां छापेमारी की।

बताया जा रहा है कि पुलिस को देखते ही वहां उपस्थित सभी युवक चौक पड़े। पुलिस ने वहां से मुजफ्फरपुर निवासी सूरज कुमार (30), वैशाली निवासी गुड्डू चौधरी (32), गया निवासी शशि रंजन कुमार (30), नवादा निवासी गुलशन कुमार (24) नवादा निवासी कुणाल कुमार (34), नवादा के सुमित कुमार (21) और नवादा के ओंकार सिंह (30) को धर दबोचा है। पुलिस ने उनके पास से भिन्न-भिन्न ब्रांड के लगभग पांच लाख से अधिक कीमत की विदेशी शराब जब्त की है। इसके साथ ही पुलिस ने इन लोगों के पास से सूमो विक्टा और एक स्कूटी बरामद की है।

बेउर थाना प्रभारी अतुलेश कुमार ने बताया कि यह सभी युवक पिछले तीन महीने से पटना और आसपास के इलाकों में कई गाड़ियों से विदेशी शराब का सप्लाई किया करते थे।

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *