Bihar: दरभंगा मंडल कारा के विचाराधीन कैदी की DMCH में इलाज के दौरान मौत; जेल प्रशासन पर टॉर्चर करने का आरोप

[ad_1]

Undertrial prisoner of Darbhanga Mandal Jail died during treatment at DMCH

विचाराधीन कैदी की डीएमसीएच में मौत
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


बिहार के दरभंगा मंडल कारा के एक विचाराधीन कैदी की डीएमसीएच में इलाज के दौरान मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि जेल में बंद कैदी दिलीप कुमार महतो की देर शाम तबीयत बिगड़ने पर जेल प्रशासन ने उसे डीएमसीएच में भर्ती कराया था। जहां इलाज के दौरान देर रात उसकी मौत हो गई है।

जानकारी के मुताबिक, उक्त कैदी को मनीगाछी थाना पुलिस ने शराब मामले में उसे गिरफ्तार कर जेल भेजा था। उसके खिलाफ मनीगाछी थाने में कांड संख्या 154/23 दर्ज है। इस मामले में उसे पुलिस ने 21 जुलाई को गिरफ्तार कर जेल भेजा था।

मृतक की बहन आशा देवी ने बताया कि बीती रात 10.30 बजे मनीगाछी थाना के चौकीदार से सूचना मिली कि दिलीप की तबीयत ज्यादा खराब है। उसे इलाज के लिए डीएमसीएच में भर्ती कराया गया है। जब तक हम लोग रात को डीएमसीएच पहुंचे तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। इस मामले लेकर मृतक की बहन और उसके बहनोई दुर्गेश महतो ने जेल प्रशासन पर उसे टॉर्चर करने का आरोप लगाया है।

परिजनों ने कहा कि अभी पांच अगस्त को ही जेल में उससे मिलकर आए। वह बिल्कुल स्वस्थ था। अचानक ऐसी क्या बात हो गई कि जिससे उसकी मौत हो गई। परिजनों ने कहा कि जेल के अंदर उसके साथ मारपीट की गई। इसलिए अंदरूनी चोट की वजह से उसकी मौत हुई होगी। जेल प्रशासन इस बात को छिपाने का प्रयास कर रहा है।

वहीं, मंडल कारा से डीएमसीएच कैदी को इलाज कराने आए वार्डन नीलेश कुमार ने बताया कि बुधवार शाम उन्हें जेल से एक विचाराधीन कैदी दिलीप कुमार को इलाज के लिए डीएमसीएच में भर्ती कराने को भेजा गया। डीएमसीएच में लाने पर उसका इलाज चल रहा था। रात को डॉक्टरों ने उसका सीटी स्कैन कराने को कहा तो सीटी स्कैन कराया गया। सूचना मिलने पर उसके परिजन भी डीएमसीएच पहुंच गए थे। लेकिन देर रात उसकी मौत हो गई।

सिटी एसपी सागर कुमार ने पुष्टि करते हुए बताया कि कैदी की मौत डीएमसीएच में इलाज के दौरान हो गई है। उसके आगे की प्रक्रिया चल रही है।

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *