Bihar: नाज ओजैर अंतरराष्ट्रीय युवा विकास सम्मेलन में करेंगे भागीदारी, मक्के के छिलके के उत्पाद दे रहे पहचान

[ad_1]

Bihar: Naz Ozair will now represent in international youth development, products made from maize peel

नाज ओजैर को सम्मानित करते कई देशों के प्रतिनिधि
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


हरियाणा में बिहार के मुजफ्फरपुर के युवा विज्ञानी मो. नाज ओजैर को सम्मानित किया गया है। उन्होंने मक्के के छिलके का बेहतर इस्तेमाल करके बेहतर शोध और प्रबंधन को दुनिया के सामने रख एक विशेष पहचान दी है। दरअसल, हरियाणा में आयोजित कार्यक्रम में मुजफ्फरपुर जिले के कुढ़नी प्रखंड के मनियारी मुरादपुर निवासी मो. नाज ओजैर को सम्मानित करते हुए कई देशों के प्रतिनिधियों ने बधाई दी है।

जानकारी के मुताबिक विज्ञानी नाज ओजैर का हरियाणा में अंतरराष्ट्रीय युवा विकास सम्मेलन में बतौर एक प्रतिनिधि सह पर्यवेक्षक के रूप में चयन किया गया है। इसको लेकर खुद नाज ओजैर ने देश के लिए गर्व महसूस होने की बात कही है। दुनिया भर से आए हुए कई देशों के प्रतिनिधियों के सम्मेलन में नाज ओजैर को मेडल और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।

बता दें कि हरियाणा के ऐलेनाबाद स्थित धर्मशाला में दिव्य युवा मंच द्वारा कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसमें संयुक्त राष्ट्र संघ द्वारा पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा देने के लिए सतत विकास लक्ष्य तय किया गया। इसमें जॉर्जिया, ताजिकिस्तान, लाइबेरिया, बांग्लादेश, श्रीलंका, नेपाल और नामीबिया आदि देशों समेत भारत के भी कई राज्यों के आए हुए प्रतिनिधियों ने इसमें भाग लिया। इस दौरान दुनियाभर से आए प्रतिनिधियों के समक्ष नाज ने अपनी प्रस्तुति दी।

 

यहां मक्के के छिलके से बनाए गए उत्पाद के पेटेंट सर्टिफिकेट की प्रशंसा कर बिहार के युवा विज्ञानी नाज के अनोखे शोध को सराहा गया। उसके बाद उनके कार्य के लिए यह बड़ा सम्मान दिया गया है। गौरतलब है कि संयुक्त राष्ट्र द्वारा दुनिया भर में पर्यावरण संरक्षण की दिशा में लगातार कार्य किए जा रहे हैं। इसके तहत संतुलित और बायो बेस्ड कार्य को बढ़ावा दिया जा रहा है, जिसमें ऐसे उत्पाद का निर्माण भी शामिल है जो पर्यावरण को किसी भी तरह से नुकसान नहीं पहुंचाए या नुकसान बेहद कम हो। प्लास्टिक उत्पाद के इन दिनों बढ़ रहे प्रयोग के बीच अब मक्के के छिलके से बनाए गए नाज ओजैर के इस अनोखे कार्य और उत्पाद की दुनिया ने भी सराहना की है। इसके साथ ही उन्हें बतौर प्रतिनिधि के रूप में चयन किया गया है। कार्यक्रम में पर्यावरण को बचाने का सभी ने संकल्प लिया है और दुनिया को एक नई पीढ़ी की पहचान देने की बात कही गई है।

मो. नाज ओजैर का कहना है कि मक्के के छिलके से प्लास्टिक के 100 अलग-अलग प्रोडक्ट लांच किए जाएंगे। फिलहाल मक्के के छिलके से बनाए गए ग्लास, कप, प्लेट, कटोरा और टॉफी-बिस्किट सहित अन्य सामग्रियों के रैपर तैयार कर बाजार में आपूर्ति की जा रही है।

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *