[ad_1]

गुस्साए लोगों ने पुलिस से खिलाफ प्रदर्शन किया।
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
पटना में युवक की हत्या कर दी गई। अपराधियों ने उसे पहले गोली मारी फिर उसका गर्दन चाकू से काट डाला। रविवार सुबह युवक की लाश मिली तो इलाके में हड़कंप मच गया। आसपास के लोगों की भीड़ लग गई। लाश देख ग्रामीण आक्रोशित हो गए। शव को सड़क पर रखकर जमकर बवाल करने लगे। लोगों का कहना है कि पुलिस की लापरवाही के कारण हत्यारे अब तक फरार हैं। अपराधियों के बीच पुलिस का खौफ खत्म हो चुका है। पुलिस इस मामले को गंभीरता से ले और हत्यारों की गिरफ्तारी करे।
2 संदिग्ध को पुलिस ने हिरासत में लिया
इधर, सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने लोगों को समझा-बुझाकर शांत करवाया। पुलिस ने परिजनों को हत्यारे की गिरफ्तारी का आश्वासन दिया। मामले में गौरीचक थाना प्रभारी ने बताया कि मामला पूर्व के विवाद का प्रतीत हो रहा है। दो संदिग्ध को हिरासत में लिया गया है। उनसे पूछताछ की जा रही है। वहीं हत्यारों की तलाश में छापेमारी चल रही है। कुछ लोगों से पूछताछ चल रही है। मामले में आगे की कार्रवाई चल रही है।
खबर अपडेट हो रही है…
[ad_2]
Source link