[ad_1]

परिवार के साथ पीड़ित नेत्रहीन भिक्षुक राजकुमार
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
बिहार के दरभंगा जिले के लहेरियासराय थाना क्षेत्र के गुदरी बाजार में भीख मांग रहे दो लोगों पर एक दुकानदार ने जहरीला पदार्थ फेंककर हमला कर दिया। इस हमले में भीख मांग रहे राजकुमार और रंजीत राय घायल हो गए। दोनों को लहेरियासराय थाना पुलिस ने इलाज के लिए डीएमसीएच में भर्ती करवाया है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने भी त्वरित कार्रवाई कर आरोपी दुकानदार सौरभ कुमार को हिरासत में लिया है।
जानकारी के मुताबिक, समस्तीपुर जिले के रहने वाले राजकुमार का परिवार दरभंगा में लोगों से भीख मांगकर जीवन यापन करता है। रविवार को भीख मांगने के दौरान गुदरी बाजार में एक कॉस्टमेटिक दुकानदार से भीख मांगने के दौरान पहले तो दुकानदार ने राजकुमार को भीख देने से मना कर दिया। लेकिन बार-बार आग्रह करने से गुस्साए दुकानदार ने राजकुमार और उसके बेटे को धक्का देकर गिरा दिया, फिर दोनों पर जहरीला पदार्थ डाल दिया। इससे राजकुमार का बेटा रंजीत गंभीर रूप से घायल हो गया।
लहेरियासराय थानाध्यक्ष कुमार कीर्ति ने बताया कि घायल दोनों राजकुमार और उसके बेटे रंजीत राय को इलाज के लिए डीएमसीएच भेजा गया है। हालांकि अभी फेंके गए पानी नुमा जहरीले पदार्थ की पहचान नहीं हुई है। डॉक्टरों की रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल जख्मी राजकुमार के आवेदन पर लगाए आरोप के आधार पर दुकानदार जयराम पूर्वे के बेटे सौरभ कुमार को हिरासत में ले लिया गया है।
[ad_2]
Source link