[ad_1]

घायल नोजल मैन सुधीर राय
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
बिहार के सीतामढ़ी में एक पेट्रोल पंप के नोजल मैन को अपराधियों ने गोली मारकर 10 लाख रुपये लूट लिए। यह घटना जिले के रुन्नीसैदपुर थाना क्षेत्र के बसतपुर पुल के पास की है। जहां दिन दहाड़े पेट्रोल पंप के नोजल मैन से बाइक सवार हथियारबंद लुटेरों ने पैसों से भरा बैग छीन लिया। इसका विरोध करने पर लुटेरों ने उसे गोली मार दी। घटना के बाद आनन-फानन में मैनेजर और अन्य कर्मियों के द्वारा इलाज के लिए उसे शहर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
जानकारी के मुताबिक, घायल व्यक्ति की पहचान रामचंद्र पेट्रोलियम भनसपट्टी के नोजल मैन और जिले के नानपुर थाना क्षेत्र के सतेर टोला वार्ड नंबर 5 निवासी अनूठा राय के बेटे सुधीर राय के रूप में की गई है। बताया जा रहा है कि घटना के वक्त नोजल मैन सुधीर राय पेट्रोल पंप से रुपये लेकर बैंक में जमा करने के लिए जा रहा था। इसी दौरान पहले से घात लगाए अज्ञात बाइक सवार अपराधियों ने उक्त घटना को अंजाम दिया है। इसी दौरान घटना का विरोध करने पर गोली मारकर जख्मी कर दिया गया। आनन-फानन में पेट्रोल पंप कर्मियों ने घायल नोजल मैन को शहर स्थित निजी क्लीनिक में भर्ती कराया गया है। जहां चिकित्सक द्वारा इलाज किया जा रहा है।
वहीं, इस मामले को लेकर मैनेजर रतन लाल राय ने बताया कि दो दिन का कैश करीब 10 लाख रुपये के आसपास की राशि थी। उसे लेकर नोजल मैन सुधीर जा रहा था। उन्होंने बताया कि स्थानीय लोगों के अनुसार पूछे जाने पर बताया गया कि पुल के पास एक कार और बाइक पर सवार अपराधियों ने उक्त घटना को अंजाम दिया है। घटना को अंजाम देने के बाद सभी अपराधी मुजफ्फरपुर की ओर भाग निकले।
उक्त मामले को लेकर सीतामढ़ी एसपी मनोज कुमार तिवारी ने बताया कि पुलिस अपराधी का पीछा कर रही है। लूट की घटना को उन्होंने सही बताया है। उन्होंने कहा कि करीब तीन से चार लाख की लूट हुई है। मामले में पुलिस कार्रवाई कर रही है।
[ad_2]
Source link