Bihar: सड़क किनारे संदिग्ध अवस्था में मिला अज्ञात युवक का शव; दो सौ मीटर दूर मिले मोबाइल और बंदूक

[ad_1]

Body of unknown youth found in suspicious condition on roadside in Sitamarhi; Mobile gun found 200 meters away

मामले की जांच में जुटी पुलिस
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


बिहार के सीतामढ़ी में बदमाशों द्वारा एक युवक को गोली मारकर सड़क किनारे फेंकने का मामला सामने आया है। मामला भुतही थाना क्षेत्र के फुलकाहा गांव के पास का है। जहां शुक्रवार की रात बदमाशों ने युवक को गोली मारकर फेंक दिया। स्थानीय लोगों ने अचेत और खून से लथपथ युवक को देखकर इसकी सूचना भुतही थानेदार कुमार प्रभाकर को दी।

सूचना मिलने के बाद थानाध्यक्ष अपने दलबल के साथ मौके पर पहुंचे। घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने सड़क किनारे खून से लथपथ युवक को देखा। उसके सिर से खून बह रहा था। पुलिस अचेतावस्था में युवक को देखकर उसे आनन-फानन में सदर अस्पताल लेकर आई। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। उसके बाद पुलिस ने मामले की छानबीन करते हुए मृतक को पहचानने की कोशिश की। हालांकि, अब तक युवक की पहचान नहीं हो सकी है।

इलाज करने वाले डॉक्टर ने बताया कि युवक के सिर में गोली लगी है। फिलहाल पुलिस युवक की पहचान में जुटी हुई है और उसके शव को सदर अस्पताल में ही रखा गया है। उक्त घटना शुक्रवार की रात करीब साढ़े नौ बजे रात के आसपास की है। इस घटना के बाद से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है। थानेदार ने बताया कि मृत युवक की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है। युवक की जेब से पुलिस को मोबाइल का सिर्फ कवर बरामद हुआ है। इससे आशंका जताई जा रही है कि हत्या के बाद उसके जेब से मोबाइल निकाल लिया गया होगा।

वहीं, सदर डीएसपी रामकृष्ण ने बताया कि भुतही थाना क्षेत्र में सड़क किनारे एक अचेत व जख्मी युवक मिला था। उसे चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया है। मृत युवक की पहचान अभी तक नहीं की जा सकी है। प्रथम दृष्टया युवक के सिर में एक छेद मिला है। इससे आशंका है कि युवक को गोली मारी गई है। वहीं, एसपी मनोज कुमार तिवारी ने बताया कि फिलहाल घटनास्थल पर गोली लगने की पुष्टि नहीं हुई है। इससे आशंका है कि कहीं और से हत्या कर शव फेंका गया है।

हालांकि बाद में पुलिस ने बताया कि शव मिलने वाली जगह से दो सौ मीटर पहले बंदूक और मोबाइल मिला है। पुलिस शव की शिनाख्त में रात से ही लगी है।

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *