[ad_1]

अस्पताल परिसर में मौजूद परिजन और पुलिस
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
बिहार के समस्तीपुर जिले में जमीन विवाद को लेकर भतीजे ने अपने ही चाचा और चचेरे भाई को गोली मारकर घायल कर दिया। स्थानीय लोगों ने घायल रामाशीष महतो और उसके बेटे राजकुमार महतो को गंभीर स्थिति में सदर अस्पताल में भर्ती कराया, जहां से राजकुमार की गंभीर स्थिति को देखते हुए डॉक्टर ने उसे PMCH रेफर कर दिया। राजकुमार को दो गोली लगी हैं। उधर, घटना की सूचना मिलने पर रोसड़ा पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। यह घटना जिले रोसड़ा थाना क्षेत्र के बाघोपुर गांव की है।
बुवाई करने के दौरान किया हमला
घटना को लेकर घायल के चचेरे भाई रामप्रवेश महतो ने बताया कि रामाशीष महतो का अपने ही चचेरे भाई बऊये लाल महतो से ढाई कट्ठा जमीन को लेकर विवाद चल रहा है। रामाशीष महतो और राजकुमार मंगलवार की दोपहर अपने खेत में गेहूं की बुवाई के लिए क्यारी बना रहे थे। इसी दौरान बऊये लाल के बेटे शिव शंकर महतो और विकास कुमार ने वहां पहुंचकर पहले मारपीट शुरू कर दी। फिर उन लोगों ने ताबड़तोड़ गोली चलानी शुरू कर दी।
तबीयत बिगड़ने पर पटना किया गया रेफर
गोलीबारी की इस घटना में रामाशीष महतो की दाहिनी जांघ में गोली लगी, जबकि उसके बेटे राजकुमार महतो को कमर और पीछे से कमर के नीचे दो गोली लगी है। गोलीबारी की इस घटना को अंजाम देने के बाद सभी हमलावर वहां से फरार हो गए।
वहीं, गोली चलने की आवाज सुन मौके पर जुटे गांव के लोगों ने दोनों बाप-बेटे को रोसड़ा अनुमंडल अस्पताल ले गए। जहां से दोनों को गंभीर स्थिति में सदर अस्पताल भेज दिया गया। सदर अस्पताल में भी राजकुमार की गंभीर स्थिति बनी हुई थी, इसके बाद उसे पटना रेफर कर दिया गया।
घटना के पीछे ढाई कट्ठा जमीन का विवाद
जानकारी के मुताबिक, घटना के पीछे ढाई कट्ठा जमीन का विवाद है। बऊये लाल अपने हिस्से की कई जमीन बेच चुका है। जबकि चचेरे भाई रामाशीष महतो की जमीन पर उसकी नजर बनी रहती है। इसी विवाद को लेकर मंगलवार की दोपहर गोलीबारी की घटना हुई। इससे पहले भी दोनों के बीच कई बार मारपीट की घटना हो चुकी है। कोर्ट में मामला भी चल रहा है।
पुलिस कर रही आरोपियों की छापेमारी
रोसड़ा के डीएसपी शिवम कुमार ने कहा कि रामाशीष महतो और बऊये लाल महतो के बीच जमीन को लेकर विवाद चल रहा है। इस विवाद के कारण पहले मारपीट, पत्थरबाजी और फिर गोलीबारी की घटना हुई है। दो लोगों को गोली लगने की सूचना है। सभी को सदर अस्पताल भेजा गया है। पुलिस अपने स्तर से इस मामले में आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है।
[ad_2]
Source link