Bihar Crime: दो बाइक से चार बदमाश आए, फिर पिस्तौल सटाई और सब कुछ लूट ले गए; मामले की जांच में जुटी पुलिस

[ad_1]

Criminals escaped by robbing cash and mobile including bike from a young man by showing pistol in Darbhanga

सदर थाना, दरभंगा
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


बिहार के दरभंगा के सदर थाना क्षेत्र के पुराने एनएच 57 पर खुटवाड़ा और एकभिंडा के बीच देर शाम बाइक सवार युवक से हथियार के बल पर लूटपाट की गई। पीड़ित के अनुसार, दो बाइक पर सवार चार अपराधियों ने पिस्तौल सटाकर 93 हजार रुपये नकदी सहित बाइक और मोबाइल फोन लूटा और फरार हो गए। पीड़ित की सूचना पर तत्काल सदर थानाध्यक्ष ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है।

काम निपटाकर अपने घर लौट रहा था पीड़ित युवक

जानकारी के मुताबिक, पीड़ित युवक की पहचान विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुर नायाटोल निवासी आदित्य राज (26) सकरी से अपने व्यावसायिक कार्यों को निपटाकर लौट रहा था। इस दैरान खुटवाड़ा और एकभिंडा के नजदीक दो बाइकों से आए चार अपराधियों ने घेर लिया। फिर पिस्तौल के बल पर बाइक सहित 93 हजार की नकदी और मोबाइल लूटकर मधुबनी की ओर भाग गए। सूचना पर पहुंची सदर थाना पुलिस तत्काल अपराधियों की पहचान करने में जुट गई है।

पुराने एनएच 57 पर अक्सर होती है लूटपाट की घटना

स्थानीय सुधीर चौधरी ने बताया कि इस पुराने एनएच 57 पर आवाजाही कम रहने के कारण अक्सर लोगों के साथ लूटपाट की घटना होती रहती है। नए एनएच के बन जाने से सभी प्रकार की बड़ी गाड़ियों का परिचालन नए एनएच से होता है। लेकिन स्थानीय लोग शाम होने के कारण इसी सड़क से गुजरते हैं।

वहीं, थानाध्यक्ष पवन कुमार सिंह ने बताया कि देर शाम एक युवक आदित्य राज ने लूट की घटना की सूचना दी थी। उसके आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। जांच के दौरान कुछ बदमाशों का कुछ सुराग हाथ लगा है। उन्होंने बताया कि जल्द ही सभी को गिरफ्तार कर घटना का खुलासा कर लिया जाएगा।

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *