[ad_1]

शोकाकुल परिजन
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
बिहार के बेतिया में संदिग्ध स्थिति में एक विवाहिता की मौत हो गई। परिजनों ने विवाहिता का गला दबाकर उसकी हत्या करने का आरोप लगाया है। परिजनों ने कहा कि विवाहिता के गले पर काले निशान हैं। मामला जिले के मझौलिया थाना क्षेत्र के सेमरा घाट गांव का है। वहीं, मृतका की पहचान सेमरा घाट गांव निवासी धर्मेंद्र शाह की पत्नी लक्की देवी (30) के रूप में की गई है। मृतका का मायका कुमार बाग ओपी थाना क्षेत्र के यादोछापर गांव है। घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जीएमसीएच बेतिया भेज दिया है।
मृतका की मां आशा देवी ने बताया कि मैं अपने बेटी को रविवार की सुबह बार-बार फोन कर रही थी। लेकिन वह फोन नहीं उठा रही थी। मेरी बेटी ने नौ दिनों से हुमाद करने के लिए व्रत रखा था। मैं दो बजे हुमाद है बताने के लिए लगातार फोन कर रही थी। मृतका कि मां ने आगे बताया कि तब तक अचानक सूचना मिली कि आपकी बेटी की मौत हो गई है। उसके बाद हम लोग भागे-भागे उसके ससुराल आए। यहां मेरी बेटी का शव मिला और उसके ससुराल वाले घर छोड़कर फरार हैं। बेटी के गले पर काले धब्बे के निशान हैं। उन्होंने बताया कि मैंने अपनी बेटी की शादी आज से लगभग 11 वर्ष पूर्व इकबाल साह के बेटे धर्मेंद्र साह से की थी। उसके दो बेटे भी हैं। वहीं, लक्की देवी की मौत हो जाने से परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, मायके वाले जब मृतका के ससुराल पहुंचे तो घंटों हो-हंगामा होता रहा। मामले को रफा दफा करने की नीयत से कुछ लोगों द्वारा पंचायत भी की गई। लेकिन जब बात नहीं बनी तो बात पुलिस में चली गई। फिर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
मझौलिया इंस्पेक्टर सह थानाध्यक्ष अभय कुमार ने बताया कि सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में ले लिया गया है। शव पोस्टमार्टम के लिए जीएमसीएच बेतिया भेजा जा रहा है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद स्पष्ट हो पाएगा की मौत कैसे हुई है। हालांकि मृतका के गले पर काले धब्बे का निशान है। पुलिस मामले में आगे की कार्रवाई में जुट गई है।
[ad_2]
Source link