Bihar Crime News: योजना बनाकर बैंक लूटने पहुंचे थे बदमाश; पुलिस ने तीन को पकड़ा, बाकी हुए फरार

[ad_1]

Miscreants had reached Sitamarhi to rob PNB bank after planning; Police caught three, rest absconded

पुलिस की गिरफ्त में आरोपी
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


बिहार के सीतामढ़ी में पुलिस ने बैंक लूटने पहुंचे बदमाशों में से तीन को गिरफ्तार कर लिया। इस दौरान अंधेरे का फायदा उठाकर अन्य बदमाश फरार हो गए। एसपी मनोज कुमार तिवारी की डीआईयू टीम की सतर्कता से नानपुर में अपराधियों द्वारा रची गई बैंक लूट की बड़ी योजना नाकाम हो गई। डीआईयू टीम ने नानपुर थाना क्षेत्र मोहनी में पंजाब नेशनल बैंक की शाखा में लूट की योजना बनाते तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर उक्त कार्रवाई की है।

बैंक को लूटने पहुंचे थे सात बदमाश

पुलिस टीम ने गिरफ्तार बदमाशों के पास से एक देसी पिस्तौल, चार जिंदा कारतूस, चार मोबाइल समेत अन्य सामान बरामद किया है। इस मामले को लेकर सीतामढ़ी एसपी मनोज कुमार तिवारी ने बताया कि बैंक की शाखा में लूट की वारदात को अंजाम देने के लिए बदमाशों के इकट्ठा होने की सूचना मिली थी। उसके बाद डीआईयू टीम और नानपुर थानाध्यक्ष राकेश रंजन की टीम के साथ बरकागछी नामक जगह पर बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए घेराबंदी की। इस दौरान पुलिस के आने की भनक मिलते ही सभी बदमाश भागने का प्रयास करने लगे। इस दौरान पुलिस ने तीन बदमाशों को देसी पिस्तौल और गोलियों के साथ गिरफ्तार कर लिया।

चार बदमाश मौके से हुए फरार 

एसपी ने बताया कि तीन अपराधियों से पूछताछ में पता चला कि उनके साथ अन्य चार बदमाश भी थे। उन सभी की पहचान कर ली गई है। जल्द ही उन्हें भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा। पकड़े गए बदमाशों की पहचान जिले के बोखड़ा थाना क्षेत्र के बालासात गांव निवासी के अकबर अली उर्फ पिंकी और मो. हुसैन तथा नानपुर थाना क्षेत्र के कौड़िया रायपुर निवासी दीपू कुमार के रूप में की गई है।

वहीं, मौके से फरार हुए चार बदमाश मनीष बैठा, राज कुमार सहनी, अनिकेत कुमार और समन कुमार और हथियार लेकर भाग निकले। पुलिस ने बताया कि मो. अकबर और दीपू कुमार का पहले भी आपराधिक इतिहास रहा है। वह कई बार अलग-अलग मामलों में जेल जा चुका है।

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *