[ad_1]

जिस खेला की चर्चा उठ रही, उसका कोई धुरंधर आज रंग दिखाएगा या नहीं- देखना दिलचस्प होगा।
– फोटो : अमर उजाला
खास बातें
Bihar News : 14 दिनों से जिस ‘खेला’ की चर्चा पूरे देश में है, वह वास्तव में हुआ या नहीं- कुछ घंटे बाद पता चल जाएगा। बिहार की नीतीश कुमार सरकार का बहुमत परीक्षण आज है। पक्ष में 128 विधायक थे, विपक्ष में 114 और एक अलग। क्या रहता है आज फ्लोर टेस्ट में?
लाइव अपडेट
06:06 AM, 12-Feb-2024
Bihar Floor Test LIVE : फ्लोर टेस्ट की चिंता में रात गुजरी; सत्ता-विपक्ष दोनों पहली बार ऐसे ‘खेला’ से हैरान
राजद अपने 79 विधायकों को साथ रखने की जद्दोजहद करता रहा, मगर शनिवार दोपहर बाद से रविवार की रात तक उसके सारे नहीं पूरे हुए। सत्तारूढ़ जनता दल यूनाईटेड का भी यही हाल रहा। उसके भी सभी 45 एक जगह रात तक जुटाए ही जाते रहे। भाजपा ने शनिवार-रविवार के दरम्यान बोधगया से पटना तक का सफर पूरा करा दिया, लेकिन उसके भी सभी 78 विधायक एक जगह नहीं जुटे। कांग्रेस के 19 में से 16 विधायक हैदराबाद से आ गए, जबकि तीन पहले से तेजस्वी यादव के आवास पहुंचे बताए गए। इन सारी परिस्थितियों के बीच सोमवार के फ्लोर टेस्ट की चिंता में ही रविवार की रात गुजरी और अब सुबह सभी को इंतजार है विधानसभा में अपनी संख्या पूरी दिखाने और प्रयास है सामने वाले का नंबर कम करने का।
[ad_2]
Source link