Bihar Floor Test LIVE : फ्लोर टेस्ट की चिंता में रात गुजरी; सत्ता-विपक्ष दोनों पहली बार ऐसे ‘खेला’ से हैरान

[ad_1]

Bihar News : Nitish Kumar Bihar Live News bihar assembly floor test date, bihar floor test live news hindi

जिस खेला की चर्चा उठ रही, उसका कोई धुरंधर आज रंग दिखाएगा या नहीं- देखना दिलचस्प होगा।
– फोटो : अमर उजाला

खास बातें

Bihar News : 14 दिनों से जिस ‘खेला’ की चर्चा पूरे देश में है, वह वास्तव में हुआ या नहीं- कुछ घंटे बाद पता चल जाएगा। बिहार की नीतीश कुमार सरकार का बहुमत परीक्षण आज है। पक्ष में 128 विधायक थे, विपक्ष में 114 और एक अलग। क्या रहता है आज फ्लोर टेस्ट में?

लाइव अपडेट

06:06 AM, 12-Feb-2024

Bihar Floor Test LIVE : फ्लोर टेस्ट की चिंता में रात गुजरी; सत्ता-विपक्ष दोनों पहली बार ऐसे ‘खेला’ से हैरान

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार वर्ष 2000 में सात दिन के लिए मुख्यमंत्री रह सके थे। तब इसी तरह के बहुमत परीक्षण में वह हार गए थे। इस बार वैसी परिस्थिति बनती है या खेला का सारा दावा हवा-हवाई रह जाता है- यह देखना दिलचस्प होगा। यह मुकाबला दो दिन से ज्यादा दिलचस्प हो चुका था। परिणाम, यानी फ्लोर टेस्ट से एक दिन पहले जमकर नाटक भी हुआ। नाटक भी ऐसा कि पूर्व उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के आवास पर पुलिस पहुंच गई राष्ट्रीय जनता दल के ही एक विधायक की गुमशुदगी की शिकायत जांचने। 

राजद अपने 79 विधायकों को साथ रखने की जद्दोजहद करता रहा, मगर शनिवार दोपहर बाद से रविवार की रात तक उसके सारे नहीं पूरे हुए। सत्तारूढ़ जनता दल यूनाईटेड का भी यही हाल रहा। उसके भी सभी 45 एक जगह रात तक जुटाए ही जाते रहे। भाजपा ने शनिवार-रविवार के दरम्यान बोधगया से पटना तक का सफर पूरा करा दिया, लेकिन उसके भी सभी 78 विधायक एक जगह नहीं जुटे। कांग्रेस के 19 में से 16 विधायक हैदराबाद से आ गए, जबकि तीन पहले से तेजस्वी यादव के आवास पहुंचे बताए गए। इन सारी परिस्थितियों के बीच सोमवार के फ्लोर टेस्ट की चिंता में ही रविवार की रात गुजरी और अब सुबह सभी को इंतजार है विधानसभा में अपनी संख्या पूरी दिखाने और प्रयास है सामने वाले का नंबर कम करने का।

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *