[ad_1]

सांकेतिक तस्वीर।
– फोटो : अमर उजाला ग्राफिक्स
विस्तार
बिहार के मोतिहारी के ढाका थाना क्षेत्र के सिकरहना स्वास्थ्य केंद्र में रविवार की रात एक गर्भवती महिला की मौत हो गई। मरीज की मौत के बाद उसके परिजनों ने स्वास्थ्य केंद्र में खूब हंगामा किया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने परिजनों को समझा कर शांत कराया। साथ ही पुलिस त्वरित कार्रवाई कर अस्पताल के संचालक डा. आरके प्रसाद को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी। यह मामला ढाका बाजार के आजाद चौक स्थित सिकरहना स्वास्थ्य केंद्र का है।
जानकारी के मुताबिक, ढाका थाना क्षेत्र के भवानीपुर निवासी निकहत परवीन (20) को प्रसव पीड़ा होने के बाद उसके परिजनों ने बीती रात उसे सिकरहना स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया था। जहां के चिकित्सक डॉ. आरके प्रसाद की पत्नी डॉ. दीपशिखा ने उस मरीज का इलाज शुरु किया। कुछ देर इलाज के बाद डॉ. दीपशिखा ने गर्भवती निकहत परवीन को रेफर कर दिया। लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी।
[ad_2]
Source link