Bihar News: किशोरी की गला घोंटकर हत्या; पेट्रोल पंप के पीछे ताड़ीखाने के पास खेत में मिला शव

[ad_1]

Bihar: Teenage girl strangled to death in Samastipur; body found in field near toddy shop behind petrol pump

मृतका चांदनी कुमारी तथा शव का पोस्टमार्टम कराने अस्पताल पहुंचे परिजन और पुलिस
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


बिहार के समस्तीपुर जिले के वारिसनगर थाना क्षेत्र के गोही गांव में मंगलवार सुबह पेट्रोल पंप के पीछे ताड़ी दुकान के पास एक किशोरी का शव मिला। इससे इलाके में सनसनी फैल गई। किशोरी की हत्या गला घोंटकर की गई है। उसके गले पर निशान भी पाए गए हैं। मृतका की पहचान वारिसनगर थाना क्षेत्र के गोही वार्ड एक निवासी कैलाश शाह की बेटी चांदनी कुमारी (15) के रूप में की गई है। घटना की सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंच कर मामले की जांच शुरू कर दी है। गांव के ही लोगों से दुश्मनी के कारण किशोरी की हत्या किए जाने की बात कही जा रही है।

 

घटना को लेकर मृतका के भाई संतोष कुमार ने बताया कि उसकी बहन सोमवार को मां के साथ खेत में सरसों काटने के लिए गई थी। शाम को कुछ सरसों बची हुई थी जिस कारण मां सब्जी लाने और बाकी सरसों काटकर घर आने की बात कहकर वहां से निकल गई। देर शाम को मां जब सब्जी लेकर लौटी तो चांदनी को घर पर नहीं देखा। इसके बाद चांदनी की खोजबीन शुरू की गई, लेकिन उसका कुछ पता नहीं चल सका। इस दौरान मंगलवार सुबह करीब दस बजे गांव के लोग पेट्रोल पंप के पीछे खेत की ओर गए तो चांदनी का शव देखा। चांदनी के गले पर दाग पाया गया, जिससे माना जा रहा है कि उसकी हत्या गला घोंटकर की गई। फिर शव को यहां पर लाकर फेंका गया है।

चांदनी के भाई ने आरोप लगाते हुए बताया कि गांव के ही संतोष महतो और सोमवार महतो से पूर्व से विवाद चला आ रहा था। उसे शक है कि उनकी बहन को उन लोगों ने ही मिलकर मार डाला है।

 

एएसपी संजय पांडे ने बताया कि मामले की जानकारी के बाद वह खुद भी घटनास्थल पर गए थे। किशोरी के शव को जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल लाया गया है। किशोरी के गले पर राउंड में गला घोंटे जाने का निशान मिला है। परिवार वालों ने भी गांव के ही कुछ लोगों पर पूर्व के विवाद को लेकर हत्या का आरोप लगाया है। पुलिस इस मामले में सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है।

उन्होंने कहा कि चूंकि किशोरी के गले पर दाग के अलावा शरीर में कहीं भी कोई अन्य जख्म का निशान नहीं पाया गया है। इसलिए परिवार वालों द्वारा दिए गए आवेदन के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर इस मामले में सभी बिंदुओं पर भी जांच की जा रही है। दोषी को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *