Bihar News: गरही डैम घूमकर लौट रहे युवक की बाइक पेड़ से टकराई, एक व्यक्ति की मौत, एक घायल

[ad_1]

Bike of a young man returning from Garhi Dam in Jamui collided with tree, one person died, one injured

शोकाकुल परिजन
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


बिहार के जमुई में गरही डैम से घूमकर अपने दोस्तों के साथ घर लौट रहे युवक की बाइक सड़क किनारे पेड़ से टकरा गई। इस हादसे में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना मंगलवार की रात जिले के खैरा-गरही मुख्य मार्ग के गिद्धेश्वर जंगल स्थित जखराज स्थान मंदिर के पास की है।

घटना के बाद घायल युवक को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया। जहां उसकी हालत गंभीर होने पर उसे बेहतर इलाज के लिए पीएमसीएच पटना रेफर कर दिया गया। मृतक की पहचान टाउन थाना क्षेत्र के नीमारंग निवासी मुरारी सिंह के बेटे राहुल कुमार (21) और घायल की पहचान नीमारंग निवासी अवध किशोर सिंह के बेटे करण कुमार (20) के रूप में की गई है।

जानकारी के मुताबिक, एक बाइक पर सवार होकर मंगलवार की शाम दो युवक घूमने के लिए गरही डैम गए थे और रात में अपने घर लौट रहे थे। तभी खैरा गरही मुख्य मार्ग के गिद्धेश्वर जखराज स्थान मंदिर के पास पहुंचते ही तीखा मोड़ होने के कारण तेज रफ्तार बाइक पेड़ से टकरा गई। इस हादसे में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई और दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया।

वहीं, घटना की जानकारी के बाद खैरा थानाध्यक्ष सिद्धेश्वर पासवान मौके पर पहुंचे और गंभीर रूप से घायल युवक को सदर अस्पताल भेजा गया। जहां डॉक्टर ने जांच के बाद एक को मृत घोषित कर दिया। जबकि दूसरे को पटना रेफर कर दिया गया। वहीं, घटना के बाद मृतक युवक के परिजनों में कोहराम मच गया। घरवालों का रो-रो कर बुरा हाल है।

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *