Bihar News: फांसी के फंदे से लटका मिला महिला का शव; ससुराल वालों पर जमीन हड़पने के लिए हत्या करने का आरोप

[ad_1]

Bihar News: Woman's body found hanging from noose in Rohtas; In-laws accused of murder to grab land

नासरीगंज थाना, रोहतास
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


बिहार के रोहतास जिले के नासरीगंज थाना पुलिस ने बाराडीह गांव से फांसी के फंदे से लटका एक महिला का शव बरामद किया है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर सदर अस्पताल सासाराम में पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया और आगे की कार्रवाई जुट गई। मृतका सोनी कुमारी के भाई मनोज कुमार ने आशंका जताते हुए आरोप लगाया कि उसकी बहन के ससुर, सास और नंद-नंदोई ने घटना को अंजाम देकर फांसी पर लटका दिया है।

मनोज कुमार ने कहा कि घटनास्थल को देखकर साफ लग रहा है कि सोनी कुमारी की हत्या करके उसके शव को फांसी पर लटकाया गया है। चूंकि जिस कमरे में सोनी को फांसी पर लटकाया गया है। वह खुद उतनी ऊंचाई पर फांसी के फंदे पर नहीं लटक सकती थी। ऐसे में यह जांच का विषय है कि सोनी कुमारी की मौत कैसे हुई है।

वहीं, पूर्व में मृतका के पति के भी भूमि विवाद के कारण डिप्रेशन में आने से मौत की बात बताई गई है। मृतका के भाई ने कहा कि उसकी बहन के सास, ससुर और नंद-नंदोई भी उसके पति की मौत के बाद उसे प्रताड़ित करते रहते थे।

वहीं, नासरीगंज थाना के चौकीदार ने बताया कि आत्महत्या मानकर शव को कब्जे में लेते हुए सदर अस्पताल सासाराम में पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया है। बहरहाल, पुलिस मामले में पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने का इंतजार कर रही है और मामले की तफ्तीश में जुटी हुई है। फिलहाल घटना के बाद परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। मायके वालों ने पुलिस से दोषियों पर सख्त से सख्त कार्रवाई करने की मांग की है।

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *