[ad_1]

ताजपुर हाजीपुर मार्ग पर कोठिया पुल के पास हुआ हादसा
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
बिहार के समस्तीपुर जिले के ताजपुर थाना क्षेत्र के ताजपुर हाजीपुर मार्ग पर कोठिया पुल के पास रविवार सुबह सड़क हादसे में एक किसान की मौत हो गई। वह कोठिया गांव के पास स्थित अपने ससुराल से सुबह बाइक से वापस लौट रहा था। इसी दौरान उसकी बाइक असंतुलित होकर कोठिया पुल के पास पेड़ से जा टकराई। मृतक किसान की पहचान समस्तीपुर जिले के रोसरा थाना क्षेत्र के रानी प्रति गांव के दिवंगत वैद्य किशन सिंह के बेटे वीरेंद्र सिंह (36) के रूप में की गई है। घटना की सूचना पर ताजपुर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया।
जानकारी के मुताबिक, वीरेंद्र सिंह रोसरा के जाने-माने तंबाकू के कारोबारी हैं। वह शनिवार ससुराल में थे। रविवार को समस्तीपुर बाजार समिति में लगने वाले हाट में वह तंबाकू की खरीद-बिक्री करने के लिए सुबह बाइक से निकले थे। लोगों ने बताया कि जब वह कोठिया पुल के पास से गुजर रहे थे। तभी सामने से आ रही एक चार पहिया वाहन के कारण उनकी बाइक संतुलित हो गई और सड़क किनारे एक पेड़ से जा टकराई। इस हादसे में उनके सिर में गंभीर रूप से जख्म हो गया। हल्ला होने पर आसपास के लोगों ने उन्हें ताजपुर रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया। जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
ताजपुर थाना अध्यक्ष ब्रजकिशोर सिंह ने कहा कि घटना की सूचना मिलने के बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है। इस मामले में एक यूडी केस दर्ज किया जा रहा है।
[ad_2]
Source link