Bihar News : बेऊर जेल गेट पर युवक गिरफ्तार; दूध की बोलत में शराब भरकर अंदर ले जा रहा था, जांच में पकड़ाया

[ad_1]

Bihar News: Youth arrested at Patna Beur jail gate; He was carrying liquor inside a milk container.

पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


पटना में बेऊर जेल प्रशासन ने युवक को गिरफ्तार किया है। वह रविवार को दूध की बोतलों में शराब भरकर जेल के अंदर भेजने का प्रयास कर रहा था। उसके पास से चार बोतल शराब भी जब्त की गई है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि शराब की बोतलें वह किसके इशारे पर जेल के अंदर पहचाने आया था।

बोतल में दूध की जगह शराब मिली

बताया जा रहा है कि रविवार को पटना के बेउर जेल में जेल के अंदर बंद कैदी से एक युवक मिलने पहुंचा था। जैसे वह कैदी से मिलने के लिए पर्चा कटवाने पहुंचा उसके पास थैला में चार बोतलें थी। जब जेल प्रशासन द्वारा उसके थैले की जांच की गई तो उसने बताया कि थैला में दूध की बोतलें है। जब उस बोतल की जांच की गई तो शराब पाई गई। इस आधार पर पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार करने के बाद जेल प्रशासन ने गिरफ्तार युवक को बेऊर थाने के हवाले कर दिया।

पूरे जेल में रेड अलर्ट घोषित किया गया

इस मामले को लेकर बेउर जेल के अधीक्षक जितेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि चुनाव आचार संहिता को लेकर पूरे जेल में रेड अलर्ट घोषित किया गया है। आज रामकृष्ण नगर का एक युवक शिवम कुमार रविवार को एक कैदी से मिलने पहुंचा था। शक के आधार पर जब उसके थैले की जांच की गई तो उसके थैले में दूध की बोतल में शराब भरी हुई थी। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार युवक के पास से तीन पैकेट सिगरेट बरामद की गई है। पुलिस गिरफ्तार युवक से यह पता लग रही है कि वह बेउर जेल के अंदर किस कैदी को शराब पहुंचाने आया था।

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *