Bihar News : भागलपुर में इनकम टैक्स की छापेमारी; जमीन कारोबारी के घर नोट गिनने वाली मशीन मंगवानी पड़ी

[ad_1]

Bihar News: Income tax raid in Bhagalpur; note counting machine had to be ordered from land dealer's house.

छापेमारी करने पहुंची टीम।
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


भागलपुर में बरारी थाना क्षेत्र के हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में जमीन कारोबारी और व्यवसायी शंकर यादव के घर पर आयकर की टीम छापेमारी करने पहुंची। पांच सदस्य टीम शंकर यादव के पास आय से अधिक संपत्ति के मामले को लेकर पटना से पहुंची। आयकर की टीम को देखकर इलाके में हड़कंप मच गया। टीम ने घर के अंदर बाहर से आने वाले सदस्यों का प्रवेश वर्जित कर दिया। इसके बाद दस्तावेजों को खंगालने लगी। 

नोट गिनने वाली मशील मंगवाई गई

बताया जा रहा है कि शंकर यादव जमीन के खरीद बिक्री का करते हैं। इसके अलावा उनका एक ट्रैक्टर शोरूम भी है। वही हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में शंकर यादव के घर के बाहर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिए गए थे। पटना से पहुंची आयकर विभाग की छापेमारी टीम ने नोट गिनने की मशीन मंगवाई गई। सूत्रों का कहना है कि टीम को छापेमारी के दौरान लाखों रुपये कैश, सोने-चांदी के जेवर और जमीन के कागजात भी बरामद हुए हैं। हालांकि अधिकारी कुछ भी बोलने से परहेज कर रहें हैं।

मोती यादव के ठिकानों पर एनआईए की रेड

भागलपुर के पुलिस जिला नवगछिया अंतर्गत रंगरा एनआईए की टीम के द्वारा रंगरा प्रखंड के प्रमुख मोती यादव के घर पर भी छापेमारी की गई है। जानकारी मिली है कि मोती यादव के खिलाफ एनआइए में केस दर्ज किया गया था। इसी सिलसिले में हाउस सर्च का वारंट लेकर एनआइए की टीम पहुंची थी। छापेमारी के दौरान मोती यादव घर में मौजूद नहीं थे। जब एनआइए की टीम पहुंची तो घर में मोती यादव की पत्नी और उनका भाई मौजूद था वहीं करीब एक बजे तक छापेमारी करने के बाद एनआइए के अधिकारी व कर्मी वापस लौट गए। 

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *