[ad_1]

किशोर के शव का पोस्टमार्टम कराने पहुंचे परिजन
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
बिहार के समस्तीपुर जिले के रोसड़ा थाने के मिर्जापुर गांव के भोज खाकर लौट रहे एक किशोर की कुछ लोगों ने पीट-पीट कर हत्या कर दी। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा है। मृतक किशोर की पहचान गांव के ही चौधरी महतो के बेटे श्याम कुमार (15) के रूप में की गई है। हत्या का आरोप पड़ोसी पर लगाया गया है। घटना के बाद गांव के ही दो गुटों के बीच तनाव बना हुआ है। रोसड़ा डीएसपी शिवम कुमार ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है।
घटना के संबंध में मृतक का चाचा भोला महतो ने बताया कि श्याम राम करीब 11 बजे अपने ननिहाल मिर्जापुर गांव से भोज खाकर लौट रहा था। इसी दौरान गांव के ही राम कुमार महतो आदि ने घेर कर उसकी पिटाई कर दी, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई।
उधर, आरोपी पक्ष के लोगों का कहना है कि श्याम राम उनके घर में चोरी की नीयत से घुसा था। जहां लोगों ने उसकी पिटाई की, जिसमें उसकी मौत हो गई। उधर, पिटाई की घटना की जानकारी परिवार के लोगों को मिली तो परिवार के लोग मौके पर पहुंचे। तब तक किशोर की मौत हो चुकी थी।
रोसड़ा के डीएसपी शिवम कुमार ने बताया कि पीड़ित पक्ष का आरोप है कि मृतक युवक भोज खाकर लौट रहा था। उसी दौरान राम कुमार महतो आदि ने उसकी पटाई की है, जिससे उसकी मौत हो गई। हालांकि दूसरे पक्ष राम कुमार का कहना है कि श्याम राम उनके घर में चोरी की नीयत से घुसा था। दोनों ही पक्षों के बयान की जांच की जा रही है। अभी इस मामले में हत्या की प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। जल्द ही हत्या के कारणों का खुलासा कर लिया जाएगा।
[ad_2]
Source link