Bihar News: मुजफ्फरपुर में युवक की संदिग्ध परिस्थिति में मौत; चचेरी भाभी से प्रेम प्रसंग में हत्या का आरोप

[ad_1]

Muzaffarpur: Youth died under suspicious condition; murder or suicide, love affair with cousin sister-in-law

मृतक सोनू कुमार साह
– फोटो : फाइल फोटो

विस्तार


बिहार के मुजफ्फरपुर में एक युवक का संदिग्ध परिस्थिति में फंदे से लटका हुआ शव मिला है, जिससे इलाके में सनसनी फैल गई है। सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कॉलेज भेज दिया है। यह घटना जिले के अहियापुर थाना क्षेत्र संगम घाट की है। बताया जा रहा है कि मरने वाला युवक जिले के अहियापुर थाना क्षेत्र के संगम घाट के पास एक मकान में रहकर दुकान चलाता था।

 

जानकारी के मुताबिक, मृतक की पहचान बोचहा थाना क्षेत्र के आदिगोपालपुर निवासी सोनू कुमार साह के रूप में हुई है। वह अहियापुर में रहकर अपनी कॉस्मेटिक की दुकान को चलाता था और दुकान के ठीक ऊपर के कमरे में रहता था। बताया जा रहा है कि बुधवार की सुबह सोनू का शव दुकान के कमरे में फंदे से लटका हुआ मिला। इस घटना की जानकारी मिलने के बाद परिजन मौके पर पहुंचे और चीख पुकार मच गई।

मृतक की मां ने बताया कि हमें आशंका है कि उसने कोई फंदा नहीं लगाया है, बल्कि उसकी हत्या की गई है। उसका चेचेरे भाई की पत्नी यानी भाभी से प्रेम प्रसंग था। वह उससे लगातार बातचीत किया करता था और लगातार मिलता था। उन्होंने कहा कि हमें लगता है कि उसकी हत्या की गई है। हम लोग भाभी से उसके प्रेम प्रसंग को लेकर विरोध भी किया करते थे। यही नहीं, उसकी भाभी से झगड़े भी होते थे और बार-बार मना करने के बाद भी वह बात किया करता था। आज उसका शव मिला है। वहीं, इस दौरान मृतक के पिता ने कहा कि मेरे बेटे की बात चचेरी भाभी के साथ में होती थी। एक बड़ा भाई दिल्ली में रहकर काम करता है।

 

वहीं, सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है। पूरे मामले में एएसपी टाउन भानु प्रताप सिंह ने बताया कि एक युवक का शव संदिग्ध परिस्थिति में बरामद किया गया है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। परिजनों का बयान लिया जा रहा है। हत्या के भी बिंदु पर जांच की जाएगी। अभी मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कॉलेज में भेजा गया है। मामले की जांच की जा रही है।

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *