Bihar News: सीवान सीजेएम कोर्ट ने ओसामा शहाब को न्यायिक हिरासत में जेल भेजा; कल होगी जमानत पर सुनवाई

[ad_1]

Bihar News: Siwan CJM Court sent Osama Shahab to jail in judicial custody; Bail hearing will be held tomorrow

न्यायिक हिरासत में जेल भेजा गया ओसामा शहाब
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


बिहार के सीवान के पूर्व सांसद मोहम्मद शहाबुद्दीन के बेटे ओसामा शहाब को बुधवार को सीजेएम कोर्ट में पेश किया गया। जहां अदालत ने न्यायिक हिरासत में उसे जेल भेज दिया। वहीं, ओसामा के वकील द्वारा अदालत में जमानत अर्जी दाखिल की गई थी, जिस पर कल गुरुवार को सुनवाई होने की बात बताई जा रही है।

जानकारी के मुताबिक, हुसैनगंज थाना पुलिस ओसामा शहाब को राजस्थान के कोटा से गिरफ्तार कर सड़क माध्यम से सीवान लेकर आई। लगभग सैकड़ों गाड़ियों का काफिला ओसामा शहाब के पीछे चलता रहा। ओसामा शहाब के व्यवहार न्यायालय सीवान पहुंचने पर भारी भीड़ इकट्ठा हो गई। जहां प्रशासन ने पहले से ही भारी तादाद में पुलिस बल को मुस्तैद कर रखा था। इसके बाद ओसामा को ACJM 9 के समक्ष पेश किया गया। जहां कल सुनवाई का आदेश करते हुए फिलहाल ओसामा शहाब को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है। ओसामा शहाब के वकील मो. मोबीन ने बताया कि पेशी के बाद 14 दिन के न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। अब तो न्यायिक प्रक्रिया के तहत हम लोग आगे की अपील में जाएंगे।

वहीं, ओसामा को न्यायिक हिरासत में भेजने के बाद उसके समर्थक अजय भास्कर चौहान ने कहा कि ओसामा शहाब को राजनीति के तहत फंसाया गया है। अजय ने कहा कि यह साफ है कि जिस दिन घटना हुई उस दिन ओसामा शहाब दिल्ली में थे और जान-बूझकर उन्हें इस मामले में फंसाया गया है। अजय ने आगे कहा कि 2024 का चुनाव है। चुनाव चाहे मैडम लड़ें या उनके बेटे ओसामा शहाब लड़ें। उनके समर्थकों में भारी उत्साह है।

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *