[ad_1]

निगरानी की टीम ने क्लर्क को गिरफ्तार कर लिया।
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
रोहतास में निगरानी (विजिलेंस) विभाग की टीम ने बड़ी कार्रवाई की है। सासाराम सदर अस्पातल के क्लर्क को रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार कर दिया है। बुधवार सुबह निगरानी की टीम ने क्लर्क संतोष कुमार को 55 हजार रुपये घूस लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। पटना स्थित निगरानी मुख्यालय में क्लर्क संतोष कुमार के खिलाफ शिकायत मिली थी। निगरानी की टीम ने जांच के क्रम में शिकायत को सही पाया। इसके बाद विशेष टीम का गठन किया गया। बुधवार सुबह निगरानी की टीम रोहतास पहुंची और शिकायतकर्ता के जरिए क्लर्क के आवास पर जाल बिछाया। इसके बाद जैसे ही शिकायतकर्ता ने क्लर्क को रिश्वत के रूप में 55 हजार कैश दिया वैसे ही निगरानी की टीम ने उसे पकड़ लिया। फिलहाल निगरानी की टीम ने क्लर्क को हिरासत में ले लिया है। उससे पूछताछ की जा रही है।
[ad_2]
Source link