[ad_1]
08:24 AM, 26-Feb-2024
Bihar News LIVE : शिक्षकों की सक्षमता परीक्षा आज से; तेजस्वी की तैयारी तेज; कैमूर हादसे में कई कलाकारों की मौत
शिक्षकों के लिए सक्षमता परीक्षा (प्रथम) का आयोजन बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के द्वारा ली जा रही है। यह परीक्षा आज से शुरू होकर 06 मार्च तक चलेगी। यह परीक्षा बिहार के 9 जिलों के कुल 52 कंप्यूटर केंद्रों पर आयोजित की गई है। परीक्षा प्रतिदिन दो पालियों में ली जायेगी। इधर, कैमूर में रविवार देर शाम एनएच-2 पर भीषण सड़क हादसे में नौ लोगों की मौत हो गई। मरने वाले में लोक गायक भी शामिल थे। बक्सर के रहने वाले लोकगीत गायक पुण्यश्लोक छोटू पांडे अपनी टीम के साथ एक मांगलिक कार्यक्रम में गायन हेतु जा रहे थे। नेशनल हाईवे पर मोहनियां के भीषण हादसे की चपेट में आ गए। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कैमूर में सड़क दुर्घटना में नौ लोगों की मौत पर गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि दुर्घटना काफी दुखद है। वहीं तेजस्वी यादव अपने जन विश्वास यात्रा के दूसरे चरण में सुपौल में रोड शो करेंगे।
[ad_2]
Source link