Bihar Weather : 29 जुलाई से 3 अगस्त तक पूरे बिहार में बारिश का अलर्ट, आज इन जिलों में गर्मी से लोग परेशान

[ad_1]

Bihar Weather News : Alert of rain in entire Bihar from 29th July to 3rd August, today heat in Buxar, Bhojpur

मौसम का हाल
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


पूरे बिहार में राहत की बारिश का पूर्वानुमान 29 से 3 अगस्त के लिए जारी किया गया है। 28 जुलाई यानी शुक्रवार को बिहार के 32 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। इनमें से पूर्णिया, अररिया, किशनगंज, कटिहार, सहरसा, मधेपुरा और सुपौल जिले के कुछ स्थानों पर बारिश के आसार हैं। वहीं पटना, गया, समेत 25 जिलों के एक या दो स्थानों पर बारिश होने की संभावना हैं। बक्सर, भोजपुर, रोहतास, भभुआ, औरंगाबाद, अरवल में मौसम शुष्क बने रहेंगे। यानी इन जिलों में आज गर्मी से लोग परेशान हैं। वहीं 29 जुलाई को पूर्णिया, सुपौल, बक्सर, अरवल समेत 13 जिलों में भारी बारिश के आसार हैं।

3 अगस्त तक सभी जिलों में बारिश के आसार

मौसम विभाग ने 29 जुलाई से 3 अगस्त राज्य सभी 38 जिलों के कई इलाकों में बारिश की संभावना जताई है। उत्तर पश्चिम बिहार, उत्तर मध्य बिहार, उत्तर पूर्व बिहार, दक्षिण पश्चिम बिहार, दक्षिण मध्य बिहार और दक्षिण पूर्व बिहार में बारिश के आसार हैं। इनमें कई इलाकों में भारी बारिश का अलर्ट भी जारी किया गया है। 

यहां पर मौसम विभाग का येलो अलर्ट

मौसम विभाग ने पश्चिम और पूर्व चंपारण, सीवान, सारण, गोपालगंज, सुपौल, अररिया, किशनगंज, सहरसा, पूर्णिया, सीतामढ़ी, मधुबनी, मुजफ्फरपुर, दरभंगा, वैशाली, शिवहर, समस्तीपुर, भागलपुर, बांका, मुंगेर, खगड़िया, जमुई में पटना, गया, नालंदा, शेखपुरा, नवादा, बेगूसराय, लखीसराय, जहानाबाद में एक या दो स्थानों पर भारी बारिश होने के आसार हैं। इन जिले के लोगों से मौसम विभाग ने सावधान रहने की अपील की है। 

अब इन जिलों का अधिकतम तापमान जानिए

पश्चिम और पूर्व चंपारण, सीवान, सारण, गोपालगंज, सुपौल, अररिया, किशनगंज, सहरसा, पूर्णिया, सीतामढ़ी, मधुबनी, मुजफ्फरपुर, दरभंगा, वैशाली, शिवहर, समस्तीपुर, पटना, गया, शेखपुरा, नवादा, बेगूसराय, लखीसराय और जहानाबाद के अधिकतम तापमान में 34 से 36 डिग्री सेल्सियस तक रहने के आसार हैं। वहीं बक्सर, भोजपुर, रोहतास, भभुआ, औरंगाबाद, अरवल में अधिकतम तापमान 38 डिग्री सेल्सियस तक रहने के आसार हैं। 

मौसम ने सावधानी बरतने की अपील की

मौसम विभाग ने लोगों से अपील कि है कि खराब मौसम के दौरान अपने पशुधन और खुद को बाहर निकलने से बचें। मौसम साफ होने पर अपने काम संपादित करे। आंधी के दौरान संवेदनशील संरचनाओं से दूर रहें और मेघगर्जन के दौरान पेड़-पौधे के नीचे शरण न लें। ओलावृष्टि के समय सुरक्षित स्थान पर जाकर बैठ जाएं।

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *