[ad_1]

बीपीएससी
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
बिहार लोक सेवा आयोग ने 69वीं संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा की मुख्य परीक्षा की संभावित तिथि बताते हुए अब हर साल इसके पीटी और मेंस को शिड्यूल करने की घोषणा कर दी है। इसके साथ ही आयोग ने शिक्षक भर्ती परीक्षा को भी हर साल लेने की संभावित तारीख का एलान कर दिया है। आयोग के अध्यक्ष अतुल प्रसाद ने शुक्रवार को पूरा शिड्यूल शेयर किया।
जानें क्या होगा इन दो परीक्षाओं का कैलेंडर
अध्यक्ष ने बताया कि आयोग ऐसी योजना तैयार कर रहा है कि हर साल किसी भी हालत में संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा 30 सितंबर को आयोजित कर ली जाएगी और उसकी मुख्य परीक्षा, यानी मेंस का आयोजन जनवरी के पहले हफ्ते में हो जाएगा। इसी दिशा में 69वीं संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा के मेंस को तीन से सात दिसंबर के बीच आयोजित करने की तैयारी चल रही है। यह शिड्यूल लागू होने के बाद 70वीं संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा की प्रारंभिक परीक्षा, यानी पीटी का आयोजन 30 सितंबर 2024 को किया जाएगा। उसी हिसाब से परीक्षार्थियों को आवेदन का समय दिया जाएगा कि इस तारीख को परीक्षा हो जाए। इस पीटी के पहले अगस्त के अंतिम हफ्ते में शिक्षक बहाली की परीक्षा भी ले ली जाएगी। मतलब, बीपीएससी शिक्षक भर्ती परीक्षा 2.0 के बाद 3.0 की परीक्षा अगस्त 2024 में एक तरह से तय है।
[ad_2]
Source link