[ad_1]

बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी)
– फोटो : अमर उजाला ग्राफिक्स
विस्तार
बिहार लोक सेवा आयोग ने शिक्षक भर्ती के दूसरे चरण में ली जाने वाली परीक्षा का शिड्यूल जारी कर दिया गया है। आयोग इस बार 7 दिसंबर से 16 दिसंबर तक परीक्षा लेगी। इस बार परीक्षा एक ही शिफ्ट में ली जाएगी। दोपहर 12 बजे से ढाई बजे तक परीक्षा होगी।
परीक्षा में निगेटिव मार्किंग नहीं होगी
बीपीएससी के सचिव रविभूषण के अनुसार शिक्षक भर्ती के दूसरे फेज की परीक्षा परीक्षा 7, 8, 9, 10, 14, 15 एवं 16 दिसंबर को आय़ोजित की जाएगी। सभी विषयों के लिए 150 अंको की परीक्षा होगी. जिसमें 150 प्रश्न पूछे जाएंगे। परीक्षा में निगेटिव मार्किंग नहीं होगी। इसमें भाषा, सामान्य ज्ञान और संबंधित विषय से प्रश्न शामिल होंगे।
ओएमआर शीट में बदलाव किए गए
आयोग के अनुसार शिक्षक भर्ती परीक्षा के दूसरे चरण में ओएमआर शीट में बदलाव किए गए हैं। इस बार रौल नंबर अंक में लिखने का ऑप्शन हटा दिया गया है। इसके साथ ही विषय लिखने के लिए अलग से कॉलम नहीं दिया जाएगा। रौल नंबर और विषय के लिए सिर्फ गोला भरना होगा। बीपीएससी का तर्क है कि पहले चरण में अभ्यर्थियों ने रौल नंबर और विषय का चयन करने में काफी गलती की थी। इसलिए इस बार ऐसी व्यवस्था की गई है।
[ad_2]
Source link