Dehradun: अपर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी से मिले पीसीएस मुख्य परीक्षा के अभ्यर्थी, बोले- अब न टूटे युवाओं का मनोबल

[ad_1]

अपर मुख्य सचिव से मिले अभ्यर्थी

अपर मुख्य सचिव से मिले अभ्यर्थी
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार

उत्तराखंड पीसीएस मुख्य परीक्षा के सफल अभ्यर्थियों के प्रतिनिधिमंडल ने अपर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी से सोमवार को सचिवालय में मुलाकात की। अभ्यर्थियों ने अपर मुख्य सचिव और सचिव कार्मिक शैलेष बगोली से निवेदन किया कि 23 से 26 फरवरी 2023 के बीच आयोजित करवाई जाने वाली उत्तराखंड लोक सेवा आयोग की मुख्य परीक्षा सहित आगामी सभी परीक्षाएं आयोग द्वारा जारी किए गए कैलेंडर के अनुसार समय पर हों।

अभ्यथिर्यों ने अनुरोध किया कि आगामी परीक्षाओं को समय पर आयोजित करवाने के संबंध में किसी प्रकार का संशय न रहे, ताकि राज्य में युवाओं का मनोबल न टूटे। देश के सबसे सख्त नकल विरोधी कानून उत्तराखंड प्रतियोगी परीक्षा (भर्ती में अनुचित साधनों की रोकथाम व निवारण के उपाय) अधिनियम 2023 को राज्य में लागू करने के लिए अभ्यथिर्यो ने राज्य सरकार एवं  मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया है।

उन्होंने कहा कि युवाओं की भावनाओं को समझते हुए जिस प्रकार से सरकार द्वारा इतने कम समय पर यह नकल विरोधी कानून राज्य में लागू किया गया है, इससे राज्य के युवाओं में नई ऊर्जा का संचार हुआ है। अभ्यर्थियों ने कहा कि इस कड़े नकल विरोधी कानून से राज्य के युवा पूरी तरह से संतुष्ट एवं आश्वस्त हैं।

ये भी पढ़ें…Dehradun Lathicharge: एनएसयूआई के दो गुटों में मारपीट, शहीद स्मारक पर धरना दे रहे युवाओं पर भी मुकदमा दर्ज

अपर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने सभी अभ्यर्थियों को आश्वासन दिया कि उत्तराखंड लोक सेवा आयोग की मुख्य परीक्षा सहित सभी भर्ती परीक्षाएं आयोग द्वारा जारी परीक्षा कैलेंडर के अनुसार निर्धारित समय पर ही आयोजित की जायेगी। राज्य में भर्ती परीक्षाओं के लिए कड़ा परिश्रम करने वाले हमारे हजारों प्रतिभाशाली व लगनशील युवाओं के मनोबल को टूटने नहीं दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि किसी भी प्रकार की अफवाहों पर विश्वास ना करें और ना ही अफवाहों के प्रचार-प्रसार में भाग लें। 

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *