Dehradun: कालिंदी अस्पताल के एक और फर्जीवाड़े का खुलासा, ‘बिना एनेस्थीसिया के 171 मरीजों की कर दी सर्जरी’

[ad_1]

Dehradun: Another forgery exposed in Kalindi Hospital 171 patients were operated without anesthesia

डॉक्टर (प्रतीकात्मक तस्वीर)
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार

उत्तराखंड स्वास्थ्य प्राधिकरण ने आयुष्मान कार्ड पर मरीजों के इलाज में कालिंदी हॉस्पिटल एंड रिसर्च इंस्टीट्यूट विकासनगर के एक और फर्जीवाड़े का खुलासा किया है। जिसमें बिना एनेस्थीसिया के 171 मरीजों की सर्जरी दिखाई गई है। प्राधिकरण की ऑडिट रिपोर्ट में पाया गया कि एनेस्थीसिया रिपोर्ट में ओटी टेक्नीशियन व अन्य व्यक्ति के हस्ताक्षर थे।

Dehradun: बिना डॉक्टर की सलाह अबॉर्शन की दवा ले रहीं दून की महिलाएं, ब्लीडिंग ज्यादा होने पर आ रहीं अस्पताल

प्राधिकरण के अपर निदेशक अतुल जोशी ने विकासनगर पुलिस थाने को कालिंदी हॉस्पिटल के चेयरमैन और ओटी टेक्नीशियन के खिलाफ शिकायत दी है। अवगत कराया कि प्रधानमंत्री जन आरोग्य और राज्य आयुष्मान योजना के तहत कालिंदी अस्पताल ने 171 मरीजों की सर्जरी के भुगतान के लिए क्लेम किया।

अस्पताल ने वर्ष 2018 से एनेस्थीसिया के लिए डॉ.जीसी बौंठियाल को दिखाया था, लेकिन एनेस्थेटिक्स डॉ. बौंठियाल ने प्राधिकरण को लिखित शिकायत दी कि उन्होंने कभी भी कालिंदी अस्पताल में मरीजों को एनेस्थीसिया नहीं दी है।

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *