Delhi : नेपाल से आयातित 5 टन टमाटर की यूपी में आज रियायती दर पर होगी बिक्री, 50 रुपये में मिलेगा एक किलो

[ad_1]

5 tons of tomatoes imported from Nepal will be sold today at a discounted rate in UP

टमाटर
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


सहकारी एनसीसीएफ ने बुधवार को कहा कि पड़ोसी देश नेपाल से आयातित लगभग 5 टन टमाटर की बृहस्पतिवार को उत्तर प्रदेश में 50 रुपये प्रति किलोग्राम की रियायती दर पर खुदरा बिक्री की जाएगी। राष्ट्रीय सहकारी उपभोक्ता संघ (एनसीसीएफ) ने नेपाल से कुल 10 टन टमाटर के आयात का अनुबंध किया है। एनसीसीएफ केंद्र सरकार की ओर से आयात के साथ-साथ टमाटर की घरेलू खरीद भी कर रहा है और उपभोक्ताओं को ऊंची कीमतों से राहत देने के लिए उनकी रियायती दर पर खुदरा बिक्री कर रहा है। केंद्रीय उपभोक्ता मामलों के मंत्रालय के निर्देश पर एनसीसीएफ ने यह पहल की है।

एनसीसीएफ की प्रबंध निदेशक एनिस जोसफ चंद्रा ने कहा, हमने नेपाल से 10 टन टमाटर आयात का अनुबंध किया है। इसमें से 3-4 टन कल उत्तर प्रदेश में वितरित किया गया। लगभग 5 टन…रास्ते में है और बृहस्पतिवार को यूपी में रियायती दरों पर उसकी खुदरा बिक्री की जाएगी। उन्होंने कहा, ज्यादा दिन नहीं रखे जा सकने के कारण इस आयातित टमाटर की देश के अन्य हिस्सों में बिक्री संभव नहीं है।

उत्तर प्रदेश में, आयातित और स्थानीय रूप से खरीदे गए टमाटर दोनों को स्थिर दुकानों के साथ-साथ चुनिंदा स्थानों पर मोबाइल वैन के माध्यम से बेचा जा रहा है। चंद्रा ने कहा कि दिल्ली-एनसीआर और राजस्थान में, देश के प्रमुख उत्पादक राज्यों से खरीदे गए टमाटर 50 रुपये प्रति किलोग्राम की रियायती दर पर बेचे जा रहे हैं। नेपाल से टमाटर के आगे आयात के बारे में पूछे जाने पर चंद्रा ने कहा, नेपाल से आयात क्रमबद्ध तरीके से किया जाएगा क्योंकि कुछ राज्यों की मंडियों में घरेलू आवक शुरू हो गई है।

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *