[ad_1]

सीएम अरविंद केजरीवाल
– फोटो : फाइल फोटो
विस्तार
सीएम अरविंद केजरीवाल ने बेसहारा गायों को सड़क से हटाकर गोशाला पहुंचाने का निर्देश दिया है। इसके लिए नई गोशालाएं बनाने का भी निर्देश दिया है। गायों को गोशाला पहुंचाने के लिए एमसीडी 16 ट्रक खरीदेगा। सोमवार को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने एमसीडी के अधिकारियों के साथ बैठक कर यह महत्वपूर्ण निर्णय लिया है।
सीएम अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली के लोगों को आवारा कुत्तों से निजात दिलाने के लिए भी तत्परता दिखाई है। उन्होंने इस समस्या को बेहद गंभीरता से लेते हुए कई अहम निर्णय लिए हैं। सीएम केजरीवाल ने एमसीडी अधिकारियों को सौ प्रतिशत बेसहारा कुत्तों की नसबंदी (स्टरलाइजेशन) कराने और एंटी रेबीज वैक्सीनेशन लगाने के निर्देश दिए हैं। सीएम ने बेसहारा गायों से वाहन चालकों को होने वाली समस्या पर गंभीरता से चर्चा की।
[ad_2]
Source link