[ad_1]

सांकेतिक तस्वीर
– फोटो : फाइल फोटो
ख़बर सुनें
विस्तार
दिल्ली के इंद्रपुरी इलाके में रविवार रात होंडा कार सवार बदमाशों ने गोली मारने की धमकी देकर एक युवक से ऑडी कार लूट ली। वारदात के वक्त पीड़ित अपने कारोबारी दोस्त की ऑडी कार लेकर अपने घर जा रहा था। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने लूटपाट का मामला दर्ज कर लिया है।
जानकारी के अनुसार, रविवार रात करीब 11 बजे पुलिस को पूसा इंस्टीट्यूट टोडापुर के पास कार लूटे जाने की सूचना मिली। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। वहां पर पुलिस को रमेश नगर निवासी आकाश मिले। उन्होंने पुलिस को बताया कि वह अपने कारोबारी दोस्त की सफेद रंग की ऑडी कार लेकर अपने घर जा रहे थे। टोडापुर के पास एक होंडा सिटी कार चालक ने ओवरटेक कर उनकी कार के आगे लगा दी। कार में चार युवक सवार थे। दो युवक कार से नीचे उतरकर उनके पास आए।
बदमाशों के हाथ में पिस्टल थे। उन्होंने गोली मारने की धमकी देकर उन्हें कार से नीचे उतार लिया। उसके बाद दोनों बदमाश कार में सवार होकर कार को लेकर लोहा मंडी नारायणा की ओर भाग गए। पुलिस ने मौका मुआयना करने के बाद पीड़ित के बयान पर मामला दर्ज कर लिया। अभी तक की जांच में पता चला है कि बदमाश जिस कार में सवार थे, वह चोरी की है। पुलिस फुटेज से वारदात में शामिल बदमाशों की पहचान कर रही है।
[ad_2]
Source link