[ad_1]

अक्षरधाम के पास कोहरा…
– फोटो : एएनआई
ख़बर सुनें
दिल्ली-एनसीआर में तापमान गिरने के साथ ही ठंड और ठिठुरन बढ़ गई है और कोहरे की चादर पैर पसारने लगी है। बीते कुछ दिनों से सवेरे के वक्त हुआ कोहरा शाम के बाद से अगले दिन चढ़ने तक रहने लगा है। आज भी दिल्ली-एनसीआर के अधिकांश इलाके कोहरे की आगोश में हैं। राजधानी के कई हिस्से गहरे कोहरे की चपेट में हैं।
Delhi witnesses dense fog at night, as the temperature drops in the national capital. Visuals from near Akshardham temple pic.twitter.com/huh4pNX0CK
— ANI (@ANI) December 18, 2022
मौसम विभाग के अनुसार तापमान में कमी के साथ ही कोहरे का सिलसिला शुरू हो गया है। हालांकि दिन में कुछ गर्मी बढ़ जाती है क्योंकि मौसम साफ है, हवा चल रही है और सूरज निकल रहा है लेकिन सुबह और शाम सर्दी का अहसास बढ़ चुका है।
गौरतलब है कि राजधानी दिल्ली में सुबह और शाम ठिठुरन बढ़ने लगी है। कल भी सुबह में दिल्ली, नोएडा, गाजियाबाद, फरीदाबाद समेत एनसीआर के अन्य इलाकों में धुंध और कोहरा छाया रहा। तापमान में गिरावट के साथ ही दिल्ली में वायु प्रदूषण का कहर भी बढ़ रहा है।
[ad_2]
Source link