[ad_1]

पुलिस की गिरफ्त में आरोपी।
– फोटो : अमर उजाला।
विस्तार
देवरिया जिले के भलुअनी थाना क्षेत्र के बैकुंठपुर स्थित पुलिया के पास 13 दिसंबर को बिहार के गुठनी निवासी प्रिंस सिंह की हत्या का राज का बृहस्पतिवार को पुलिस ने खुलासा कर दिया। पुलिस के लिए चुनौती बने इस हत्याकांड को बिहार पुलिस के बर्खास्त सिपाही ने अपने दोस्त के साथ मिल अंजाम दिया था। घटना का खुलासा करने वाली पुलिस को एसपी ने दस हजार रुपये इनाम देने की घोषणा की है।
गुठनी निवासी प्रिंस सिंह दबंग किस्म का था। वह शराब के नशे में अक्सर लोगों से मारपीट कर अपनी दबंगई दिखाता था। पुलिस के अनुसार, बिहार पुलिस के बर्खास्त सिपाही आदित्य उर्फ रामजी तिवारी निवासी दमोदरा थाना गुठनी ने प्रिंस के वर्चस्व को समाप्त करने के लिए हत्या की योजना बनाई। उसने अपने मित्र सतीश मिश्र निवासी हरपुर के साथ घटना के दिन प्रिंस को शराब पिलाई और बोलेरो वाहन से लेकर भलुअनी थाना क्षेत्र के बैकुंठपुर के पास चले आए, जहां पर सुनसान देखकर नशे में बेसुध प्रिंस का गला रेत कर पेट में चाकू घोंप दिए, जिससे उसकी मौत हो गई।
अज्ञात हत्या के मामले में पुलिस ने बिहार के विभिन्न जगहों पर छापामारी की, लेकिन सफलता नहीं मिल पा रही थी। इसी बीच मोबाइल काल डिटेल के जरिए पुलिस को अहम सुराग मिल गया। इस पर सीओ बरहज अंशुमन श्रीवास्तव और एसओ बृजेश मिश्रा ने घटना में शामिल आरोपियों को पकड़ने का जाल बुना और दोनों को बृहस्पतिवार की सुबह घटना में प्रयुक्त वाहन सहित मेहरौना पुल के पास से गिरफ्तार कर लिया।
एसपी संकल्प शर्मा ने बताया कि अज्ञात हत्या होने के कारण पुलिस को काफी प्रयास करना पड़ा। पुलिस टीम ने दोनों हत्यारोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। सराहनीय कार्य करने वाली टीम को दस हजार रुपये इनाम दिया जाएगा।
[ad_2]
Source link