[ad_1]

DU Admission 2022: डीयू में यूजी एडमिशन के दूसरे चरण के लिए च्वाइस फिलिंग की प्रक्रिया आज से शुरू
नई दिल्ली:
DU Admission 2022: दिल्ली विश्वविद्यालय (Delhi University) में डीयू सीएसएएस एडमिशन (DU CSAS admission 2022) की ऑनलाइन प्रीफ्रेंस फिलिंग की सुविधा आज, 26 सितंबर से शुरू करेगा. डीयू एडमिशन फेज 2 (DU admission phase 2) में वरीयता भरना की प्रक्रिया शामिल है. यह प्रक्रिया पंजीकृत छात्रों के लिए 10 अक्टूबर 2022 तक डीयू प्रवेश पोर्टल पर उपलब्ध होगी. डीयू में एडमिशन की सोच रहे छात्रों को यह सलाह दी जाती है कि वे डीयू प्रवेश 2022 चरण 2 के दौरान अधिक से अधिक कार्यक्रम और कार्यक्रम और कॉलेज कॉम्बिनेशन का चयन करें. प्रोग्राम-स्पेशफिक मेरिट स्कोर का गणना विश्वविद्यालय द्वारा पात्रता मानदंड के अनुसार की जाएगी, और उम्मीदवारों को वरीयता देने से पहले अपने अंकों की पुष्टि करनी होगी.
[ad_2]
Source link