तिरंगी रोशनी से सराबोर लाल किला – फोटो : फाइल फोटो
ख़बर सुनें
ख़बर सुनें
जी-20 शिखर सम्मेलन से पहले दिल्ली नगर निगम सड़कों को एक नया स्वरूप देने की तैयारी शुरू कर दी है। एमसीडी अपने अधिकार क्षेत्र में आने वाली सड़कों के किनारे फूलों की क्यारियां और गमले लगाएगी। इस कार्य के अंतर्गत सुंदर नर्सरी, तुगलकाबाद शूटिंग रेंज, कुतुब मीनार के पास पार्क, लाजपत नगर में बाजारों की सड़के, ग्रेटर कैलाश-1 में बाजार की आंतरिक सड़क, ग्रेटर कैलाश-द्वितीय में बाजार और साउथ एक्सटेंशन मार्केट की आंतरिक व डिफेंस कॉलोनी मार्केट की सड़कों को संवारा जाएगा। महत्वपूर्ण बाजारों, ऐतिहासिक स्थानों सहित महत्वपूर्ण स्थानों पर 55 सार्वजनिक कलाकृतियां स्थापित की जाएंगी।
दिल्ली नगर निगम ने सितंबर 2023 में होने वाले जी-20 शिखर सम्मेलन की तैयारियों के मद्देनजर अपने पार्कों, सड़कों व इनके फुटपाथ और सेंट्रल वर्ज के सौंदर्यीकरण के कार्य को युद्धस्तर पर प्रारंभ कर दिया है। निगम ने जानकारी दी है कि सौंदर्यीकरण के लिए महत्वपूर्ण क्षेत्रों की पहचान की गई है, यहां निर्धारित समय-सीमा के भीतर काम पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है। इसमें सड़क के बुनियादी ढांचे में सुधार, फुटपाथ का सुधार, संकेतकों का नवीनीकरण, फ्लाईओवर के नीचे सौंदर्यीकरण, अच्छी एलईडी लाइटिंग, विभिन्न स्थानों पर उचित रोशनी के साथ पेड़ों को रोशन करना, नालियों को ढंकना, टूटे स्लैब को बदलना, महत्वपूर्ण स्थानों पर सार्वजनिक कलाकृतियां, आधुनिक कियोस्क का विकास और जल-भराव आदि को रोकने के लिए स्थायी उपाय किए जाएंगे।
पेड़ों पर लाइटें, पार्कों में लगेंगे फव्वारे सराय काले खां में सेवन वंडर पार्क, पंजाबी बाग के भारत दर्शन पार्क और शहीदी पार्क, आईटीओ के साथ-साथ बाजारों में पेड़ों को लाइटों से सजाया जाएगा। एमसीडी ने कुतुब पार्क, पीवीआर साकेत, जीके-2 एम ब्लॉक मार्केट, वेस्ट टू वंडर पार्क, भारत दर्शन पार्क, शहीदी पार्क आईटीओ, अजमल खान पार्क आदि जैसे कई स्थानों पर पानी के फव्वारे लगाने के लिए भी स्थानों की पहचान की है।
हनुमान मंदिर परिसर में मशीनों से सफाई एनडीएमसी ने जी-20 शिखर सम्मेलन की तैयारी से जुड़ी योजनाओं को अमलीजामा पहनाना शुरू कर दिया है। इस कड़ी में एनडीएमसी ने नई दिल्ली में विख्यात हनुमान मंदिर परिसर को साफ-सुंदर बनाए रखने के लिए मशीनों से सफाई करने की शुरुआत की है। एनडीएमसी के उपाध्यक्ष सतीश उपाध्याय ने बुधवार को मशीनों से सफाई करने की शुरुआत की। इस दौरान उन्होंने हनुमान मंदिर परिसर के नवीनीकरण के लिए चल रहे कार्य का निरीक्षण किया।
एनडीएमसी का मानना है कि जी-20 शिखर सम्मेलन के दौरान हनुमान मंदिर में भी विदेशी मेहमान आ सकते हैं। इस कारण मंदिर परिसर का नवीनीकरण करने का निर्णय लिया है। इस मौके पर सतीश उपाध्याय ने कहा कि शिखर सम्मेलन के प्रतिनिधियों के स्वागत के लिए नई दिल्ली क्षेत्र की सुंदरता बढ़ाने और नागरिक सेवाओं की गुणवत्ता में सुधार करने का निर्णय लिया गया है। खास तौर पर हनुमान मंदिर परिसर को नया रूप दिया जा रहा है।
मिशन मोड में अधिकारी पूरा करेंगे कार्य दिल्ली नगर निगम के आयुक्त ज्ञानेश भारती ने बताया कि जी-20 शिखर सम्मेलन का आयोजन हमारे देश के लिए बड़े गर्व की बात है। इसलिए अपने सभी संबंधित अधिकारियों को सौंदर्यीकरण के कार्य को तय समय सीमा में पूरा करने का निर्देश दिया गया है। इसके लिए अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि वे सार्वजनिक शौचालयों और सड़कों की रोजाना सफाई सुनिश्चित करें और सार्वजनिक भूमि पर अतिक्रमण हटाने के साथ महत्वपूर्ण भवनों पर रोशनी, महत्वपूर्ण सड़कों, फ्लाईओवर की मरम्मत मिशन मोड पर पूरा करें।
विस्तार
जी-20 शिखर सम्मेलन से पहले दिल्ली नगर निगम सड़कों को एक नया स्वरूप देने की तैयारी शुरू कर दी है। एमसीडी अपने अधिकार क्षेत्र में आने वाली सड़कों के किनारे फूलों की क्यारियां और गमले लगाएगी। इस कार्य के अंतर्गत सुंदर नर्सरी, तुगलकाबाद शूटिंग रेंज, कुतुब मीनार के पास पार्क, लाजपत नगर में बाजारों की सड़के, ग्रेटर कैलाश-1 में बाजार की आंतरिक सड़क, ग्रेटर कैलाश-द्वितीय में बाजार और साउथ एक्सटेंशन मार्केट की आंतरिक व डिफेंस कॉलोनी मार्केट की सड़कों को संवारा जाएगा। महत्वपूर्ण बाजारों, ऐतिहासिक स्थानों सहित महत्वपूर्ण स्थानों पर 55 सार्वजनिक कलाकृतियां स्थापित की जाएंगी।
दिल्ली नगर निगम ने सितंबर 2023 में होने वाले जी-20 शिखर सम्मेलन की तैयारियों के मद्देनजर अपने पार्कों, सड़कों व इनके फुटपाथ और सेंट्रल वर्ज के सौंदर्यीकरण के कार्य को युद्धस्तर पर प्रारंभ कर दिया है। निगम ने जानकारी दी है कि सौंदर्यीकरण के लिए महत्वपूर्ण क्षेत्रों की पहचान की गई है, यहां निर्धारित समय-सीमा के भीतर काम पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है। इसमें सड़क के बुनियादी ढांचे में सुधार, फुटपाथ का सुधार, संकेतकों का नवीनीकरण, फ्लाईओवर के नीचे सौंदर्यीकरण, अच्छी एलईडी लाइटिंग, विभिन्न स्थानों पर उचित रोशनी के साथ पेड़ों को रोशन करना, नालियों को ढंकना, टूटे स्लैब को बदलना, महत्वपूर्ण स्थानों पर सार्वजनिक कलाकृतियां, आधुनिक कियोस्क का विकास और जल-भराव आदि को रोकने के लिए स्थायी उपाय किए जाएंगे।