[ad_1]

एयरपोर्ट रोड पर हुई सजावट
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
जी-20 देशों के मेहमानों के काशी की धरती पर पहुंचते ही देवाधिदेव महादेव की शक्ति का एहसास होगा। लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे को खास तौर पर तैयार किया गया है। मेहमानों की अगवानी के लिए नया वीआईपी लाउंज तैयार किया जा रहा है। पार्किंग एरिया का भी विस्तार किया गया है। एयरपोर्ट परिसर से लेकर बाहर तक दीवारों पर शिव, काशी विश्वनाथ, गंगा के साथ ही बदलते बनारस की भी झलक दिखाई देगी।
जी-20 शिखर सम्मेलन में शामिल होने वाले मेहमान सबसे पहले एयरपोर्ट पहुंचेंगे। ऐसे में उन्हें एयरपोर्ट से ही देश की सांस्कृतिक राजधानी और शिव की नगरी में होने का एहसास दिलाने के लिए एयरपोर्ट को काशी थीम पर सजाया जा रहा है। चित्रकारी के साथ ही परिसर के हर कोने को सजाया जा रहा है। एयरपोर्ट पर पहले से बने वीआईपी लाउंज में ज्यादा लोगों के बैठने की जगह नहीं है। इसमें आठ से दस लोग ही बैठ सकते हैं। नए वीआईपी लाउंज में लगभग 25 लोगों के बैठने की सुविधा होगी। लाउंज का निर्माण अंतिम चरण में है। 15 अप्रैल तक इसे पूरा करने की तैयारी है। एयरपोर्ट निदेशक अर्यमा सान्याल ने बताया कि सभी कार्यों को जी-20 की पहली बैठक से पहले पूरा करने की तैयारी है। परिसर के अंदर और आसपास के स्थानों पर साफ-सफाई और रंगरोगन किया जा रहा है।
[ad_2]
Source link