Ghazipur News: दोहरे हत्याकांड में 23 साल से फरार आरोपी गिरफ्तार, 25 हजार का इनामी गांजा के साथ धराया

[ad_1]

सांकेतिक तस्वीर

सांकेतिक तस्वीर
– फोटो : Social Media

विस्तार

दोहरे हत्याकांड में वांछित 25 हजार रुपये का इनामिया रामदुलार राजभर को पुलिस ने गांजा के साथ धर दबोचा। वह करीब 23 सालों से फरार चल रहा था। उसके खिलाफ सुहवल और दिलदारनगर थाना में हत्या का मुकदमा पंजीकृत है। रेवतीपुर थाना की पुलिस ने अवकल (त्रिलोकपुर) निवासी रामदुलार राजभर पुत्र बीरबल राजभर को 0.780 ग्राम नाजायज गांजा के साथ रेवतीपुर नगसर बार्डर से गिरफ्तार किया।

जिस पर शिवपूजन सिंह निवासी ग्राम अवकल (त्रिलोकपुर) थाना रेवतीपुर की हत्या के संबंध में थाना सुहवल और मृतक तहसीलदार सिंह पुत्र रामायण सिंह निवासी ग्राम अवकल थाना सुहवल की हत्या के संबंध में थाना दिलदारनगर में मुकदमा पंजीकृत है।

आरोपी विगत 22-23 वर्षों से फरार चल रहा था। जिस पर विधिक कार्रवाई की जा रही है। मिली जानकारी के अनुसार, रामदुलार हाल में भगंदा टोला भागलपुर थाना चैनपुर जनपद कैमूर (भभुआ) बिहार में रहता था।

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *